Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui-Hina Khan का रोमांस देख चेहरे पर आएगी 'हल्की-हल्की सी' मुस्कान, Youtube पर आते ही मचाई तबाही

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 02:54 PM (IST)

    Munawar Faruqui और Hina Khan के रोमांटिक ट्रैक को देखने का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दोनों के रोमांटिक गाने हल्की-हल्की सी से कुछ फोटोज वायरल होने के बाद अब हाल ही में ये सिंगल मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। आते ही इस गाने ने Youtube पर ऐसा मचाया है कि कुछ ही घंटों में व्यूज इतने लाख आ चुके हैं।

    Hero Image
    मुनव्वर फारुकी-हिना खान का गाना 'हल्की-हल्की' हुआ रिलीज / फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Halki-Halki Si Song: मुनव्वर फारुकी और हिना खान (Hina Khan) एक लंबे समय से अपने गाने को सुर्खियों में बने हुए थे। दोनों के रोमांटिक ट्रैक का पहला पोस्टर देखने के साथ ही फैंस इस गाने के आउट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों की केमिस्ट्री क्या रंग दिखाएगी, ये जानने के लिए तो हर किसी का दिल बेकरार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दोनों का ये रोमांटिक ट्रैक 'हल्की-हल्की' सी फाइनली दर्शकों के सामने आ चुका है। इस गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तबाही तो मचाई ही है, लेकिन शर्त लगा लीजिये कि इस रोमांटिक गाने को सुनने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

    हिना खान- मुनव्वर की जोड़ी का चला जादू

    हिना खान और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) का गाना 'हल्की-हल्की सी' ने रिलीज के साथ ही फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है। इस गाने में न सिर्फ मुनव्वर फारुकी के चेहरे पर ब्रेकअप का दर्द दिख रहा है, लेकिन इसी के साथ हिना खान का उनकी परवाह करना और दोनों की शानदार केमिस्ट्री वाकई मैजिकल है।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui और हिना खान के गाने को नहीं करना चाहते मिस, तो कल इतने बजे यहां पर देख सकते हैं एक्सक्लूसिव

    इस गाने के लिरिक्स आपको निश्चित तौर पर किसी की यादों में ले जाने और मन में रोमांस जगाने के लिए काफी है। 4 मिनट 59 सेकंड का ये गाना और भी ज्यादा रोमांटिक बनाया है अंत में मुनव्वर फारुकी ने अपने शायराना अंदाज से, इस गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है, तो वहीं गाने के लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं।

    हिना खान और मुनव्वर फारुकी के गाने के ना सिर्फ लिरिक्स अच्छे हैं, बल्कि इसको विजुअली भी काफी अच्छी तरह से प्रेजेंट किया गया है।

    Youtube पर आते ही इस गाने ने मचाई तबाही

    मुनव्वर फारुकी और हिना खान के गाने 'हल्की-हल्की सी' ने लोगों के दिलों पर कैसा असर छोड़ा है, इस बात का अंदाजा आप व्यूज से लगा सकते हैं।

    तीन घंटे पहले रिलीज हुए इस रोमांटिक ट्रैक को Youtube पर कुछ ही देर में आठ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हर पल ये व्यूज बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि मुनव्वर- हिना ने इस गाने की शूटिंग कोलकाता में की थी, जहां से उनकी कुछ स्टिल्स भी वायरल हुई थीं। फैंस उनके गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui संग हाथों में हाथ डालकर घूमती दिखीं ये खूबसूरत एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- भाई बहन की क्या जोड़ी है