Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हसीना को बांहों में भर रोमांस फरमाते दिखे Munawar Faruqui, यूजर्स बोले- किस्मत हो तो मुन्ना जैसी

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 11:47 AM (IST)

    Munawar Faruqui बिग बॉस सीजन 17 में अपने लड़ाई-झगड़ों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए थे। स्टैंड अप कॉमेडियन के बाहर आने के बाद भी ये सिलसिला जारी है आए दिन उनकी कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाती है। अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे।

    Hero Image
    इस हसीना को बांहों में भर रोमांस फरमाते दिखे मुनव्वर फारूकी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुनव्वर फारूकी अब धीरे-धीरे 'डोंगरी के किंग' से 'रोमांस किंग' बनते जा रहे हैं। वह बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद जहां एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जब भी वह किसी के साथ नजर आते हैं, तो उनकी लव लाइफ को लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों ही एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी संग मुनव्वर फारूकी ( Munawar Faruqui) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। अब हाल ही में नाजिला सिताशी के बाद मुनव्वर फारूकी टीवी की हसीना को अपनी बांहों में लेकर रोमांस फरमाते हुए नजर आए।

    मुनव्वर फारूकी इस एक्ट्रेस संग रोमांस में डूबे

    मुनव्वर  फारूकी इन दिनों अपने गाने 'हल्की-हल्की सी' को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। तीन दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में मुनव्वर संग हिना खान (Hina Khan) की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी।

    यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui और Nazila Sitaishi दिखे एक साथ, ये रोमांटिक वायरल वीडियो देख बार-बार मसलेंगे आंखें

    अब हाल ही में इसी गाने पर मुनव्वर फारूकी 21 साल की अवनीत कौर (Avneet Kaur)संग रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। समुद्र के पास खड़े मुनव्वर कुर्ता-पायजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं अवनीत भी नीले रंग के सूट सलवार और दुपट्टे में अपनी सादगी से आपका दिल चुरा लेंगी। इस वीडियो में मुनव्वर फारूकी और अवनीत कौर 'हल्की-हल्की सी' गाने पर अपनी केमिस्ट्री दिखा रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

    मुनव्वर के वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    इस वीडियो में 32 साल के मुनव्वर फारूकी को 21 साल की अवनीत कौर संग रोमांस करते हुए देखकर फैंस इस बात से हैरान है कि सभी एक्ट्रेसेज के साथ कैसे स्टैंड अप कॉमेडियन की जोड़ी बैठ जाती है। मुनव्वर फारूकी और अवनीत कौर के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "किस्मत हो तो मुन्ना जैसी कसम से"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "लो भाई अब ये मेरी क्रश को भी ले गया"। अन्य यूजर ने लिखा, "यार इन दोनों की केमिस्ट्री भी अच्छी लग रही है, मुनव्वर हर किसी के साथ कैसे फिट बैठ जाता है"।

    यह भी पढ़ें: जबलपुर में पिट गए Munawar Faruqui? अनुराग डोभाल ने उड़ाया कॉमेडियन का मजाक, यूजर्स ने लगा दी लताड़