जबलपुर में पिट गए Munawar Faruqui? अनुराग डोभाल ने उड़ाया कॉमेडियन का मजाक, यूजर्स ने लगा दी लताड़
बिग बॉस 17 फेम Munawar Faruqui और Anurag Dobhal के बीच पिछले कई दिनों से वर्ड ऑफ वॉर चल रहा है। दोनों के बीच जुबानी जंग इस कदर पहुंच गई है कि एक दूसरे को ताना मारने से ये बाज नहीं आते। अब एक बार फिर अनुराग ने मुनव्वर पर कमेंट किया। उन्होंने कॉमेडियन के पिटने वाली खबर पर चुटकी ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' फेम मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इन दिनों सुर्खियों में हैं। यह शो जीतने के बाद उनके पास ऑफर्स की लाइन लग गई है। हाल ही में मुनव्वर का हिना खान (Hina Khan) के साथ 'हल्की-हल्की सी' एल्बम रिलीज हुआ, जिसमें इन दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई। अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले कॉमेडियन इस बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन किसी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सी की वजह से।
मुनव्वर फारूकी और अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) के बीच पिछले कुछ समय से शब्दों का वार चल रहा है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते हैं, जिससे कि फैंस के बीच वो बात चर्चा का विषय बन जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। अनुराग ने ताना मारते हुए एक ऐसी बात कही, जिसके बाद से वह खुद लोगों के निशाने पर आ गए।
पिटाई पर बोले अनुराग डोभाल
'यूके राइडर' के नाम से फेमस अनुराग डोभाल ने ट्वीट कर पूछा कि क्या जबलपुर में किसी की पिटाई हुई है। दरअसल अनुराग का इशारा मुनव्वर फारूकी की तरफ था, जिनके जबलपुर में पिटने की खबर सामने आई है।
हालांकि, मुनव्वर की तरफ से जबलपुर इंसीडेंट पर अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। वहीं, अनुराग के ऐसा ट्वीट करते ही फैंस ने उन्हें ही लताड़ लगा दी है।
फैंस हुए गुस्सा
अनुराग पर फैंस का गुस्सा फूटा है। एक ने कमेंट किया, 'बिग बॉस में किसी को बेइज्जत करके निकाला गया था ना।' एक ने लिखा, 'ये तो सारी उम्र जोकर ही रहेगा। बिग बॉस से बेइज्जत करके निकाला हुआ जोकर।'
एक अन्य ने लिखा, 'मुझे न तरस आता है तेरे ऊपर जोकर क्यों पैदा हुआ तू। मतलब जोकर होने पर तेरे को घमंड है, कोई बात नहीं। ठीक कर देगा तेरे को वो।'
यह भी पढ़ें: लंदन के रेस्टोरेंट से बेटी के साथ Virat Kohli की फोटो वायरल, वामिका को देख बोले लोग- जूनियर अनुष्का
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।