शर्मनाक! Hema Malini के हाथ में Indian Idol की स्क्रिप्ट देख हैरान हुए फैंस, बोले - 'कुछ भी रियल नहीं है'
बीते दिनों इंडियन आइडल के होली स्पेशल एपिसोड में हेमा मालिनी (Hema Malini) गेस्ट के तौर पर आई थीं। यहां उन्होंने कंटेस्टेंट को होली के त्योहार के महत्व और अन्य चीजों को लेकर जानकारी दी। अब इस एपिसोड से उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस के हाथ में शो की स्क्रिप्ट साफ-साफ नजर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो की प्रामाणिकता के बारे में संदेह लंबे समय से मौजूद हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स को इसका प्रमाण भी मिल गया। Reddit पर पोस्ट की गई एक पोस्ट से इस बात की पुष्टि हुई है। इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के लेटेस्ट होली स्पेशल एपिसोड के दौरान तेज-तर्रार नजरों वाले Redditors ने एक गलती पकड़ने में जरा सा भी समय नहीं लगाया।
वायरल हो रही फोटो में यूजर्स को क्या दिखा?
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें शो में गेस्ट के तौर पर आईं जज हेमा मालिनी को शो की पूरी स्क्रिप्ट पकड़े हुए देखा गया। पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में हेमा मालिनी को सफेद साड़ी पहने,हाथ में स्क्रिप्ट पकड़े हुए देखा गया। इस पूरे मामले में जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा, वह यह थी कि स्क्रिप्ट केवल एक मोटा खाका नहीं था - इसमें देवनागरी में लिखी गई उनकी सटीक पंक्तियां थीं। एक पार्ट में साफ लिखा हुआ था कि हेमा जी मथुरा शैली की होली का वर्णन करेंगी। प्रियगंशु इसे लट्ठ मार होली कहते हैं..." इसके बाद लट्ठ मार होली के बारे में डिटेल्स दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: Hema Malini के मेकअप बॉक्स में इस एक्टर ने गुस्से में मार दी थी लात, टल गई थी फिल्म की शूटिंग
“Reality” shows
इंडियन आइडल में गेस्ट के तौर पर आई थीं हेमा मालिनी
हेमा मालिन इंडियन आइडल के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आई थीं। ये उन लोगों के लिए आंख खोलने वाला है जिसमें ये कहा जाता है शो पर कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होता सब रियल होता है। इसके बाद सब शो को लेकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- "सच कहूं तो बहुत शर्मनाक"। एक अन्य ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैंने एक बार एक डांस रियलिटी शो में बैकस्टेज काम किया था, और सब कुछ - यहां तक कि भारती सिंह के चुटकुले और गोविंदा की तारीफ भी स्क्रिप्टेड थी।"
फैंस ने किए तरह-तरह के कमेंट
वहीं कुछ यूजर्स को इस पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। एक ने लिखा,"अच्छा ऑब्जर्वेशन। इसे वायरल होना चाहिए।" दूसरे ने लिखा,"क्या आपको सच में लगता है कि रियलिटी शो बिना स्क्रिप्ट के बनाए जाते हैं? इसमें कुछ भी नया नहीं है।" एक अन्य ने लिखा, "यह हमेशा से ही स्क्रिप्टेड रहा है! अधिकांश रियलिटी शो... यहां तक कि बिग बॉस भी कुछ हद तक स्किप्टेड ही होता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।