Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द बदलने वाला है 'हप्पू की उलटन पलटन' का ये किरदार, अब राजेश और कटोरी देवी के आंखों से निकलेंगे आंसू

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 02:17 PM (IST)

    Happu Ki Ultan Paltan टीवी शो हप्पू की उलटन पलटन में एक किरदार बहुत जल्द बदलने वाला है। अब हप्पू की परेशानी और बढ़ने वाली है देखना दिलचस्प होगा कि राजेश और कटोरी देवी का रिएक्शन कैसे होता है।

    Hero Image
    Happu Ki Ultan Paltan Fame kat Ashna Kishore replaced by gazal sood

    नई दिल्ली, जेएनएन। हप्पू की उलटन पलटन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकीं गजल सूद, हप्पू की बेटी काटो (कैट) सिंह की भूमिका निभा रही आशना किशोर को रिप्लेस किया है। रिप्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'रिप्लेसमेंट आजकल काफी कॉमन है, खासतौर पर लंबे समय तक चलने वाले शो में। साथ ही, मुझे नहीं पता कि पिछली अभिनेत्री के बाहर निकलने का क्या कारण था। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल जाएगा हप्पू की उलटन पलटन का ये किरदार

    गजल सूद ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मुझे अपने किरदार के बारे में बताया गया था और मैं उस पर काम कर रही हूं। यह मेरे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वह गलत अंग्रेजी बोलती है और उसका उच्चारण भी काफी अजीब है।' अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि शो के मेकर्स ने मुझे सुधार करने के लिए जगह दी है।'

    कैट के किरदार में नजर आएंगी गजल

    उन्होंने आगे कहा, 'वे मुझसे पिछली एक्ट्रेस की नकल करने की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन चाहते हैं कि मैं इसे अपना फ्लेवर दूं। किसी की नकल करना आसान है लेकिन अगर मैं ऐसा करती हूं तो मैं अपने साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी। मुझे यकीन है कि दर्शक नई कैट (काटो) को पसंद करेंगे।'

    तारक मेहता में भी आ चुकी हैं नजर

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद गजल फिर से एक कॉमेडी शो में नजर आने वाली हैं। उनसे एक और कॉमेडी शो में जाने से पूछा तो उन्होंने कहा, 'कॉमेडी मेरी विशेषता रही है और मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं, खासकर टेलीविजन पर। मैंने पहले ही टीवी शो में लगभग पांच कॉमिक किरदार निभाए हैं।' 

    2019 में शुरू हुआ था शो

    बता दें कि टीवी शो, हप्पू की उलटन पलटन, जो मार्च 2019 में टीवी पर आया, इसमें हिमानी शिवपुरी, कामना पाठक, योगेश त्रिपाठी, संजय चौधरी, जहरा सेठजीवाला, जारा वारसी, आर्यन प्रजापति, चारुल मलिक, सपना सिकावर, राजीव मेहरा और शरद व्यास शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: फराह खान ने प्रियंका-टीना को कहा वैम्प तो भड़क गए फैंस, बोले- साजिद की बहन से क्या उम्मीद करें

    Pathaan Collection Worldwide Day 3: दुनियाभर में छा गए शाह रुख खान, 'पठान' ने तीन दिन में पार किए 300 करोड़