Youtuber Skylord Death: फेमस यूट्यूबर 'स्कायलॉर्ड' का रोड एक्सीडेंट में हुआ निधन, फैंस की आंखें हुई नम
Youtuber Skylord Death फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार स्कायलॉर्ड का निधन हो गया। उनकी मौत रोड एक्सीडेंट के दौरान हुई। उनके निधन की खबर से फैंस पूरी तरह सदमें हैं और अपने पसंदीदा यूट्यूब स्टार को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन।Youtuber Skylord Death: स्कायलॉर्ड के नाम से मशहूर सोशल मीडिया स्टार और गेमिंग यूट्यूबर अभियुदय मिश्रा का मध्यप्रदेश में रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। इस बात की जानकारी वहां की लोकल मीडिया द्वारा शेयर की गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभियुदय मिश्रा अपने ग्रुप के साथ मोटरसाइकिल पर राइडिंग के लिए निकले थे, जहां सोहागपुर हाइवे के पास एक ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई और सोशल मीडिया स्टार की मौके पर मौत हो गई। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है।
ग्रुप के साथ मध्य प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए निकले थे 'स्कायलॉर्ड'
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो स्कायलॉर्ड (सोशल मीडिया नेम) कुछ लोगों के साथ मिलकर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए राइड पर निकले थे। उनके इस ट्रिप की शुरुआत 21 सितंबर को खजुराहो से हुई थी, जिसके बाद अभियुदय वहां के मंदिर और अन्य जगहों पर भी घूमने वाले थे। लोकल मीडिया ने ये जानकारी भी दी कि अभियुदय का एक्सीडेंट रविवार को हुआ था। इंस्टाग्राम पर चार दिन पहले मध्यप्रदेश की एक झलक दिखाते हुए यूट्यूबर ने एक तस्वीर शेयर की थी। यूट्यूबर स्कायलॉर्ड के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
यूट्यूब पर गेमिंग चैनल चलाते थे स्कायलॉर्ड
स्कायलॉर्ड गेमिंग में थे और वह यूट्यूब पर अपना खुद का गेमिंग चैनल चलाते थे। उन्होंने अपने यूट्यूब पर गारेना फ्री फायर, पब्जी से मिलते जुलते शूटर गेम्स के वीडियो शेयर किए हुए थे। सोशल मीडिया पर पर अभियुदय मिश्रा की एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। जहां यूट्यूब पर उनके 1. 64 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो वही इंस्टाग्राम पर भी उनके चाहने वालों को कोई कमी नहीं है। इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख 24 हजार से अधिक प्रशंसकों की लिस्ट है। वह जब भी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे, लोग उस पर जमकर प्यार लुटाते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।