Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan Video: सारा अली खान को 'ऑल्टो' में घूमते देख बोले ट्रोल-अब दिवाली में सेल्स बढ़ने वाली है

    Sara Ali Khan Video सारा अली खान बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनपे सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन हाल ही में पिलाटे क्लास से बाहर आते हुए सारा अली खान इस वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गईं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2022 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    sara ali khan trolled for roaming in alto fans says car sales going to increase in diwali. Photo Credit /Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Sara Ali Khan Video: सारा अली खान बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके सिर्फ अभिनय के ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट के भी काफी चर्चे होते हैं। आज की बॉलीवुड जनरेशन में सारा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है। वह भी अपने फैंस को अपनी अतरंगी मस्ती से एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं, लेकिन हाल ही में सारा अली खान सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस की ट्रोलिंग की वजह है उनकी गाड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान को 'ऑल्टो' में घूमता देख लोगों ने उड़ाया मजाक

    हाल ही में वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा अली खान का पिलाटे क्लास से बाहर आते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान व्हाइट रंग की टीबैक टीशर्ट और पिंक शॉर्ट्स के साथ नियॉन कैप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अतरंगी रे एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लेकिन इस वीडियो में सारा का लुक नहीं बल्कि उनकी गाड़ी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। दरअसल जब सारा अली खान पिलाते क्लास से बाहर आईं तो वह 'ऑल्टो' में बैठकर अपने घर गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    सारा अली खान को 'ऑल्टो' में जाते देखकर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

    सारा अली खान को छोटी गाड़ी में क्लासेस से घर जाते हुए देखकर लोग सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सारा के ऑल्टो में जाने से इस गाड़ी की दिवाली में सेल्स बढ़ने वाली है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऑल्टो लेकर घूम रही है सैफ की बेटी'। अन्य यूजर ने लिखा, 'आईला ये सस्ती गाड़ियों में भी घूमती है'। हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो सारा अली खान की सादगी पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    ये हैं सारा अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स

    सारा अली खान बीते साल 'अतरंगी रे' में नजर आई थीं। उनकी ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट काम किया था। इस फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पांस मिला। इस फिल्म के बाद अब सारा जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल फिल्म में विक्की कौशल के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'गैसलाइट' में काम कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan जिम के बाहर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में की गई स्पॉट, ट्रोल ने कहा, 'आज ड्रिंक करना भूल गई'

    यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan And Karan Video: करण जौहर ने पूछा ‘कौन बनेगा सारा का शौहर’, फैन बोले- ‘शुभमन गिल’