Sara Ali Khan And Karan Video: करण जौहर ने पूछा ‘कौन बनेगा सारा का शौहर’, फैन बोले- ‘शुभमन गिल’
Sara Ali Khan And Karan Video सारा अली खान और करण जौहर का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें करण उनसे सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि सारा का शौहर कौन बनेगा। जिस पर सारा शर्माती हुई दिख रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Ali Khan And Karan Video: सारा अली खान इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करनी की खबरें को चलते लोगों की बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अफवाहें हैं कि सारा और शुभमन लंबे वक्त से एक-दूसरे के डेट कर रहे हैं। हालही में दोनों के एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें वो एक रेस्त्रां में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
अब सारा अली खान की एक फनी वीडियो सामने आ रही हैं, जिसमें वो करण जौहर के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई दिख रही हैं। वीडियो में करण जौहर पैपराजी से कहते हैं कि आप लोगों को सारा की शायरी सुननी चाहिए। वहीं, वीडियो में आगे शायरी सुनाते हुए बोलाती हैं, करण जौहर के आगे सारा की शायरियां खत्म हो गई हैं।
‘कौन बनेगा सारा का जौहर’
वहीं, सारा की इस बात का जवाब देते हुए करण कहते हैं, कौन बनेगा सारा का शौहर। इसके सारा हंसते हुए निर्देशक को कहती हैं, मुझे ये विश्वास नहीं हो रहा है, आप ये सब कह रहे हैं। सारा अली खान और करण जौहर के इस वीडियो को इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने शेयर किया है।
यहां देखें वीडियो
फैंस ने यूं किया रिएक्ट
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, सारा का शौहर बनेगा शुभमन गिल। वहीं, फैंस ने कमेंट कर वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं।
सारा अली खान की आने वाले फिल्में
वहीं, बात अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में जानकारी आई थी कि एक्ट्रेस जल्द ही एक रियल लाइफ किरदार में नजर आने वाली हैं। उनकी ये फिल्म साल 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित हो सकती है। हालांकि अभी मेकर्स ने इस फिल्म का आधिकारिक एलान नहीं किया है।
इसके अलावा सारा लक्ष्मण उकेटा की अनटाइल्टड फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था।
ये भी देखें: rocking star Yash with Shrinidhi setty and Sanjay Dutt, Raveena Tandon #yash
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।