Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss: बिग बॉस 13 के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं हिमांशी खुराना, बताया शो में किस तरह होता था बर्ताव

    Bigg Boss बिग बॉस शो का हर सीजन अलग-अलग वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी कंटेस्टेंट्स की लव स्टोरी को लेकर तो कभी उनके झगड़ों को लेकर। इस बीच एक्स कंटेस्टेंट हिंमाशी खुराना ने शो से बाहर आने के बाद एक कड़वा सच उजागर किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Himanshi Khurana. Photo Credit: Himanshi Khurana Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस का घर एक ऐसी जगह है, जहां के लिए कहा जाता है कि इस शो के बाद कंटेस्टेंट्स की जिंदगी बदल जाती है। अधिकतर कंटेस्टेंट्स को नए ऑफर्स मिलते हैं, आर्थिक तौर पर भी कई कंटेस्टेंट्स को अच्छी मदद मिलती है। लेकिन कुछ कंटस्टेंट्स ऐसे भी हैं, जिनके साथ परिस्थितियां इसके विपरीत रहती हैं। बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने शो से बाहर आने के बाद अपनी जिंदगी में आए निगेटिव बदलाव पर मीडिया में बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 13 के बाद ऐसे बदली जिंदगी

    हिमांशी खुराना पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। इस शो से बाहर आने के बाद उनके फैंस को लगा कि प्रोफेशनली हिमांशी की लाइफ बदलने वाली है। उन्हें कई अच्छे ऑफर्स मिलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद हिमांशी डिप्रेशन में चली जाएंगी।

    पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद हिमांशी को बिग बॉस 13 का ऑफर आया। शो में उनकी असीम रियाज से अच्छी दोस्ती हो गई। शो से बाहर आने के बाद हिमांशी की जिंदगी अलग ही मायनों में बदल गई। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक हिमांशी ने कहा कि जब वह बिग बॉस में गईं, तो उन्हें लगा था कि जिंदगी बदलने वाली है। पर असलियत यह नहीं थी। मैंने वहां इतनी नेगेटिविटी झेली कि मुझे वहां से बाहर आने में 2 साल का समय लग गया।

    शूट्स पर जाने से पहले आते थे पैनिक अटैक

    हिमांशी ने कहा, 'मैं डिप्रेशन में चली गई थी। इसका असर मेरे हार्ट पर हुआ। इवेंट्स, शूट्स पर जाने से पहले मुझे पैनिक अटेक्स आते थे। अफसाना खान की शादी के समय भी मुझे डांस करते वक्त दिल की समस्या हुई थी। इसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया।'

    फायदेमंद साबित नहीं हुआ रियलिटी शो में काम करना

    हिमांशी खुराना ने बताया कि रियलिटी शो में काम करना उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। एक्ट्रेस ने कहा, 'रियलिटी शो में काम करना जीवन का अच्छा अनुभव नहीं है। मैं डिप्रेशन में चली गई। मुझे ठीक होने और लाइफ टाइम पर आने में काफी समय लग गया।'

    हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। एक्ट्रेस ने 'साड्डा हक', 'लेदर लाइफ', 'दो बोल', 'अफसर' और 'शावा नी गिरधारी लाल' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Avatar 2 Advance Booking: 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने एडवांस बिक्री से जुटाये इतने करोड़, 2022 की सबसे तेज फिल्म

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Elimination: सुंबुल नहीं, शो का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, एविक्शन देख लगेगा झटका