'मेरी मम्मी मना करती है...', Elvish Yadav ने डर के कारण Khatron Ke Khiladi को किया था मना
Rohit Shetty के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं। शो में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सुर्खियों में थे जिसमें Elvish Yadav भी शामिल है। मगर इंफ्लुएंसर ने शो में जाने से मना कर दिया था। अब एल्विश ने शो में शामिल ने होने की असली वजह का खुलासा किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर बड़ा खुलासा किया। पिंकविला से खास बातचीत में एल्विश ने बताया कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
इसकी वजह सुनकर उनके फैंस भी हैरान हैं। एल्विश इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ और ‘रोडीज’ में नजर आ रहे हैं, और उनकी गैंग के मेंबर कुशल तंवर उर्फ गुल्लू ने हाल ही में रोडीज जीता है।
इस चीज से डरते हैं एल्विश यादव
एल्विश ने बताया कि वह रियलिटी शोज को पसंद करते हैं क्योंकि इनमें कोई स्क्रिप्ट नहीं होती। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेंगे, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “यह बहुत बड़ा शो है, लेकिन मैं नहीं करूंगा।”
वजह पूछने पर उन्होंने मजेदार अंदाज में बताया, “उसमें मगरमच्छ होते हैं ना! मुझे उनसे बहुत डर लगता है। मैंने मेकर्स से कह दिया कि या तो शो में मगरमच्छ रखो या मुझे।” एल्विश ने यह भी खुलासा किया कि मेकर्स ने उन्हें भरोसा दिया था कि शो में पूरे समय मगरमच्छ नहीं होंगे, लेकिन उनका डर कम नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद टीवी एक्टर Vibhu Raghave का निधन, करणवीर मेहरा ने पोस्ट में दी श्रद्धांजलि
रोडीज में फिर बन सकते हैं गैंग लीडर
एल्विश ने ‘रोडीज’ में गैंग लीडर के रूप में खूब तारीफ बटोरी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से रोडीज में गैंग लीडर बनना चाहेंगे, तो उन्होंने उत्साह से कहा, “बिल्कुल, यह बहुत अच्छा शो है। कौन इतना बड़ा शो ठुकराएगा? बस एक-दो शर्तों के साथ।” एल्विश की इस बात से साफ है कि वह रियलिटी शोज में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, लेकिन स्टंट-बेस्ड शो में उनकी दिलचस्पी कम है।
एल्विश का रियलिटी शो लव
एल्विश ने बताया कि वह रियलिटी शोज में इसलिए हिस्सा लेते हैं क्योंकि ये बिना स्क्रिप्ट के होते हैं और उनकी असली पर्सनैलिटी को दिखाते हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स’ में उनकी कुकिंग स्किल्स की तारीफ हो रही है। फैंस उनकी मजेदार और बिंदास अंदाज की वजह से उन्हें खूब पसंद करते हैं। हालांकि, मगरमच्छों का डर उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ से दूर रख रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।