Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक दूजे के वास्ते' की निकिता दत्ता आइसीयू में भर्ती

    धारावाहिक 'एक दूजे के वास्ते' की निकिता दत्ता 5 दिनों से आइसीयू में भर्ती हैं। काम में अधिक मेहनत और खराब मौसम के चलते उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 04:46 PM (IST)

    नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर धारावाहिक 'ड्रीम गर्ल' से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली चुलबुली सी निकिता दत्ता इन दिनों आइसीयू में भर्ती हैं। काम में अधिक मेहनत और खराब मौसम के चलते उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है, जिसके चलते पांच दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTOS: मालदीव में पति के साथ बोल्ड लुक में नजर आईं अनीता हसनंदनी

    'बॉलीवुडलाइफ' से बातचीत के दौरान निकिता ने बताया,'मेरी हालत खराब है। दवाइयां चल रही हैं। सेहत में सुधार हो रहा है।फिलहाल मैं बेडरेस्ट पर हूं।'

    निकिता पॉपुलर शो 'एक दूजे के वास्ते' में लीड रोल में नजर आ रही हैं। उनके साथी कलाकार नमिक पॉल ने इंस्टाग्राम पर निकिता के लिए ये मैसेज पोस्ट किया है।'निकिता की सेहत काफी खराब है। उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए आप सभी दुआ करें।'

    The face you make when you've just done like 50 push-ups for a shot and the director says 'and hold...' 🙆🏻😥😟 On a serious note, Nikita is really not well so please send her all your wishes for a speedy and swift recovery. I'll make another post about about the week tomorrow.

    A photo posted by Namik Paul (@namikpaul) on

    महाराष्ट्र सीएम ने मिस्टर वर्ड रोहित खंडेलवाल का किया सम्मान

    निकिता ने अपने पहले शो 'ड्रीम गर्ल' से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। उनकी चुलबुली अदा का हर कोई दीवाना है। खैर फिलहाल उनकी सेहत खराब है। हम सभी यही दुआ करेंगे की वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने काम पर वापसी करें।