'बिग बॉस' फेम एजाज खान और पवित्रा पुनिया जल्द करने वाले हैं शादी! जानें कपल का वेडिंग प्लान
Eijaz Khan On Marriage बिग बॉस फेम एजाज खान ने पिछले साल अपनी लेडी लव पवित्रा पुनिया से सगाई की थी। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही मंगेतर पवित्रा से शादी करने वाले हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Eijaz Khan On Marriage Plans With Pavitra Punia: छोटे पर्दे के चर्चित कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में, एजाज खान ने बताया कि वह धूमधाम से पवित्रा पुनिया से शादी करना चाहते हैं। इसीलिए एक्टर ने अपनी शादी के लिए प्लानिंग करना भी शुरू कर दिया है।
एजाज खान और पवित्रा पुनिया टीवी के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, जो करीब 2 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल ही एजाज ने अपनी लेडी लव के साथ सगाई की थी। सगाई के बाद से ही उनके फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधता देखना चाहते थे। लगता है कि जल्द ही उनके चाहने वालों की ये मुराद पूरी होने वाली है।
Eijaz-Pavitra- Photo/Instagram
जल्द शादी करेंगे एजाज और पवित्रा
हाल ही में, 'ये मोह मोह के धागे' फेम एजाज खान ने लेडी लव पवित्रा पुनिया के साथ अपनी शादी के बारे में बात की है। न्यूज 18 संग बातचीत में एक्टर ने कहा-
"बेशक, हमारी शादी कार्ड पर है। अरे टाइम कहां है? उसके लिए (शादी) पूरे खानदान को इकट्ठा करना है। उन्हें भी समय की जरूरत है और हमें भी। मैं इसे सेलिब्रेट करना चाहता हूं, भले ही ग्रैंड तरीके से शादी न हो।"
"वह (पवित्रा) कहती है, 'हमें कभी समय नहीं मिलने वाला है, चलो बस इसे कर लेते हैं', लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स वहां मौजूद रहें। तो हम बीच का रास्ता ढूंढ रहे हैं। हम जल्द ही तय कर लेंगे।"
कैसे शुरू हुई एजाज-पवित्रा की लव स्टोरी?
एजाज और पवित्रा की मुलाकात 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में हुई थी। शुरू में दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। एजाज ने शो में ही पवित्रा को प्रपोज किया था। तब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Eijaz Khan and Pavitra Punia- Photo/Instagram
एजाज ने पिछले साल पवित्रा को डायमंड रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया था। कुछ समय से दोनों लिव-इन में भी रह रहे हैं।