'बिग बॉस' फेम एजाज खान और पवित्रा पुनिया जल्द करने वाले हैं शादी! जानें कपल का वेडिंग प्लान

Eijaz Khan On Marriage बिग बॉस फेम एजाज खान ने पिछले साल अपनी लेडी लव पवित्रा पुनिया से सगाई की थी। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह जल्द ही मंगेतर पवित्रा से शादी करने वाले हैं।