Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss के इस फेमस कपल ने गुपचुप रचाई शादी? सिंदूर लगाए दुल्हन के जोड़े में वायरल हुआ एक्ट्रेस का वीडियो

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 05:24 PM (IST)

    Bigg Boss Contestants बिग बॉस के घर में हर साल कई प्रेम कहानियां परवान चढ़ती हैं और कई वहीं दफन हो जाती हैं। ऐसे ही एक कपल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि इन दोनों ने शादी रचा ली है।

    Hero Image
    Bigg Boss Contestants pavitra punia eijaz khan got married actress spotted wearing sindoor

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस की चारदीवारी में जाने कितनी ही लव स्टोरी शुरू होती हैं। कुछ का अंत दुखद होता है,, तो कई अपने मुकाम तक भी पहुंचती हैं। इसमें से ही एक कपल की शादी की खबरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोगों का कहना है कि इस जोड़े ने चुपके से शादी रचा ली है और अब एक वीडियो के चलते इसकी शादी की खबर लीक हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के इन दो कंटेस्टेंट्स ने रचाई शादी?

    साल 2020 के बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट बनकर आई नेहा सिंह, जिन्हें उनके स्टेज नाम पवित्रा पुनिया से जाना जाता है, ने अपने को-कंटेस्टेंट एजाज खान को दिल दे दिया। दोनों के इश्क के चर्चे शो में ही शुरू हो गए। बाहर आने के बाद भी ये प्यार बदस्तूर चलता रहा और दोनों ने मीडिया से कभी अपने रिलेशनशिप को छुपाया नहीं। इनकी डेटिंग की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं।

    एजाज संग पवित्रा पुनिया ने लिए सात फेरे!

    एक्ट्रेस ने पिछले साल एजाज खान के संग अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करके सबको चौंका दिया। अब हाल ही में पवित्रा पुनिया का एक ऐसा वीडियो सबके सामने आया जिसे देखकर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि एजाज और पवित्रा ने शादी कर ली है। इस वीडियो में पवित्र किसी मंदिर जैसी जगह पर है और उन्होंने रेड साड़ी और दुल्हन वाला गेटअप रखा हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by PAVITRAA PUNIYA (@pavitrapunia_)

    मांग में सिंदूर वाला वीडियो वायरल

    वीडियो में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था उनकी मांग का सिंदूर। एक्ट्रेस ने अपनी पूरी मांग भरी हुई थी। एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आप प्योर सोल हो"। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- "शादी कब हुई और किसके साथ" एक अन्य ने कमेंट किया, "क्या आपकी शादी हो गई है क्या?" पांचवें यूजर ने कमेंट में पवित्रा पुनिया से पूछा, "शादी कब हुई यार"।

    लोग पूछ रहे सवाल

    एजाज खान को कहीं तो होगा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, क्या होगा निम्मो का और काव्यांजलि सहित शोज के लिए जाना जाता है। बिग बॉस 14 के बाद वो सिटी ऑफ ड्रीम्स 2 में नजर आए थे।