Ashish Vidyarthi से लेकर कबीर बेदी तक, ढलती उम्र में इन सितारों ने की शादी, एक ने 70 साल में रचाया ब्याह

Bollywood Celebs Marriage in Old Age बी-टाउन के ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने ढलती उम्र में शादी करने का फैसला करके हर किसी को हैरान कर दिया। इस लिस्ट में एक सेलिब्रिटी तो ऐसा भी है जिसने 70 की उम्र में शादी की थी।