Panchayat 3 : 40 डिग्री की गर्मी में शूटिंग से नीना गुप्ता का हुआ बुरा हाल, कहा- सब जल गया कोई पहचानेगा नहीं
Neena Gupta shot at 40 degree नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है इसमें वो पिंक कलर की साड़ी पहने हुए दिख रही हैं । इसके साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है और सिर पर पल्लू भी लिया है ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Neena Gupta shot Panchayat 3at 40 degree: जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता अभिनीत कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज पंचायत का ओटीटी व्यूअर्स के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। पहले दो सीजन की धमाकेदार सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
अगर आपको भी इसके तीसरे सीजन का इंतजार है तो बता दें कि आपका ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। पंचायत की मंजू देवी यानी नीना गुप्ता ने ने हाल ही में सीरीज के शूटिंग से सेट से लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही दर्शक इसके तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने को लेकर कयास लगा रहे हैं।
40 डिग्री में हो रही हैं पंचायत की शूटिंग
नीना गुप्ता ने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीना गुप्ता एक बार फिर से मंजू देवी के रोल में नजर आ रही हैं। नीना ने पंचायत 3 के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक एक्टर की धूप कथा।"
सेट पर इस बात को लेकर परेशान हैं नीना गुप्ता
नीना गुप्ता के इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि वह कह रही हैं, "40 डिग्री है 40, बहुत गर्म है। छाता ऊपर से निकल जाता है और धूप मुंह में लगती है। सब जल गया है, जब मैं मुम्बई में आउंगी तो कोई हमें पहचानेगा भी नहीं। कोई बात नहीं, एक्टिंग करनी है तो...।" इसके साथ नीना ठीक मंजू देवी वाले एक्सप्रेशन करती नजर आ रही हैं। कभी अपनी आंखों से तो कभी हाथों से बात करती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में ऐसा है नीना गुप्ता का लुक
नीना गुप्ता शेयर वीडियो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की कॉटन की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाई है और सिर पर पल्लू भी लिया है। उन्होंने गले में एक माला भी पहनी हुई है। एक्ट्रेस का ये लुक देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें पंचायत का तीसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।