Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टीना दत्ता के चरित्र पर उठी उंगली! यह सीन दिखाए जाने पर कनिका महेश्वरी ने लगाई बिग बॉस को लताड़

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 02:44 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस में इन दिनों शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते को लेकर सबसे ज्यादा डिसकशन हो रहा है। अर्चना गौतम ने इस बारे में टीना को लेकर कुछ ऐसी बातें भी कहीं जिसे सुन अभिनेत्री का पारा चढ़ गया।

    Hero Image
    File Photo of Tina Datta and Kanica Maheshwari

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में पिछले हफ्ते बड़ा ही मजेदार वीकेंड का वार एपिसोड देखा गया, जब सलमान खान ने एक बार फिर टीना दत्ता और शालीन के रिश्ते पर सवाल उठाया। इन दिनों बिग बॉस में टीना और शालीन का रिलेशन सबसे ज्यादा टॉपिक ऑफ डिसकशन बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर फैन पेज तक, सबसे ज्यादा इन कंटेस्टेंट्स की ही बातें होती हैं। खासकर टीना दत्ता की, जिन्हें होस्ट सलमान ने पिछले एपिसोड में शालीन से रोमांटिक होने पर ताना मारा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने खुले मंच पर टीना को कहा था, 'कोई और नहीं था चिपकने के लिए?' इसके साथ ही अर्चना गौतम ने भी उनके रोमांटिक डांस पर टीना की धज्जियां उड़ाई थीं। सलमान खान का यह स्टेटमेंट टीना दत्ता के कई चाहने वालों को अच्छा नहीं लगा और लिहाजा उन्होंने एक्ट्रेस के सपोर्ट में अपनी बात कह डाली। इसी कड़ी में 'दिया और बाती हम' की अभिनेत्री कनिका महेश्वरी ने भी अपनी राय रखी है।

    'यह बिलकुल सही नहीं है'

    कनिका महेश्वरी ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस में दिखाए गए एपिसोड के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने कहा, 'यह देखना बहुत दुख देता है कि महिला ही महिला को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है वो भी नेशनल टेलिविजन पर। टीना के चरित्र पर उंगली उठी और बार-बार उसे गलत दिखाया जा रहा है। यह सही नहीं है!! मुझे अच्छे से याद है कि बिग बॉस ने कहा था कि बाहरी मुद्दों को घर के अंदर नहीं लेकर आना है, लेकिन मैं यह नहीं देख सकती कि कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए यह लागू किया जा रहा है। टीना के लिए इतनी बुरी बातें कहना और फिर वीकेंड पर इस बारे में कोई बात तक नहीं करता, यह सही नहीं है!! मैं टीना और उसके परिवार के और हिम्मत से काम लेने के लिए कामना करती हूं।'

    टीना के चरित्र पर उठी उंगली!

    बता दें कि न्यू ईयर पर बिग बॉस में स्पेशल एपियोड प्रीमियर किया गया, जिसमें एमसी स्टैन का लाइव कॉन्सर्ट हुआ था। इस प्रोग्राम में शालीन भनोट और टीना दत्ता ने रोमांटिक डांस किया था, जो कैमरे की नजरों में आ गया। इसके बाद से ही दोनों के रिलेशन पर सवाल उठने लगे हैं। इसी को लेकर सलमान ने टीना दत्ता को ताना मारा था कि कोई और नहीं था चिपकने के लिए? फिर किचन फाइट में अर्चना गौतम ने भी टीना को शालीन के साथ डांस करने पर ताना मारा, जिस कारण दोनों की भयंकर बहसबाजी देखने को मिली थी। इसके बाद कई बिग बॉस क्रिटिक्स और पब्लिक फिगर्स ने टीना के सपोर्ट में अपनी बात रखी, जिसमें कनिका महेश्वरी का नाम भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन ने खोली टीना की पोल, 'उसने कहा हमारे बच्चे प्यारे होंगे, शो में रहने के लिए ये लड़की...'

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु ने शूट किया बिग बॉस 16 का आखिरी एपिसोड! फैमिली वीक में इस सदस्य के साथ घर से लेंगे एक्जिट