Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: शालीन ने खोली टीना की पोल, 'उसने कहा हमारे बच्चे प्यारे होंगे, शो में रहने के लिए ये लड़की...'

    Bigg Boss 16 इन दिनों बिग बॉस के घर में शालीन और टीना की लव स्टोरी टॉपिक ऑफ डिसकशन बनी हुई है। इस बीच शालीन टीना के बारे में क्या सोचते हैं इसके बारे में उन्होंने प्रियंका चौधरी से अपने मन की बातें शेयर की हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 09 Jan 2023 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Shalin Bhanot and Tina Datta

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और टीना दत्ता का लव एंगल सुर्खियों में छाया हुआ है। एमसी स्टैन के लाइव कंसर्ट में जब से दोनों ने रोमांटिक डांस किया है, तब से इन दोनों के बीच फिर से पनपने वाली प्यार की पंखुड़ियों की चर्चा होने लगी है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों की धज्जियां भी उड़ीं। सलमान खान ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल पूछे। घर में भी दोनों का रिलेशन टॉपिक ऑफ डिसकशन बना हुआ है। इन सबके बीच शालीन ने प्रियंका चाहर चौधरी के साथ टीना के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि वह असल में टीना के बारे में क्या सोचते हैं और उनकी कौन सी बात उन्हें बुरी लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीन ने शेयर की प्रियंका से फीलिंग्स

    अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया गया है। इस वीडियो में शालीन और प्रियंका सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। प्रियंका, शालीन से पूछतीं हैं कि वह इतने उदास क्यों हैं। इस पर शालीन उनसे अपनी उदासी और परेशानी का कारण शेयर करते हैं। शालीन कहते हैं कि उन्हें लगता है कि टीना उन्हें बेवकूफ बना रहीं हैं। मेरी गलती हुई कि उसने जो कहा मैंने मान लिया।

    बच्चों को लेकर हुई थी बात

    बातों ही बातों में शालीन ने प्रियंका से यह भी शेयर किया कि टीना और उनके बीच बच्चों को लेकर भी बात हुई थी। शालीन ने कहा कि 'उनसे जो कुछ भी कहा, वह उन्होंने मान लिया। उसने कहा हमारे बच्चे बहुत प्यारे होंगे, बहुत सुंदर होंगे, मैंने मान लिया। वो लड़की इस शो में रहने के लिए मेरे इमोशन्स के साथ बार-बार खेल रही है।' इस पर प्रियंका कहती हां कि मैं उसे सही नहीं कह रही। शालीन बोलते हैं, 'एक दिन में प्यार खत्म हो जाता है क्या। अक्सर लड़का खेल जाता है लड़की से, यहां लड़की खेल रही है लड़के से।'

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    यूजर्स ने लगाई क्लास

    शालीन भनोट के मुंह से टीना दत्ता के लिए उनकी फीलिंग्स के बारे में सुनकर यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगाई है। कई यूजर्स ने दावा किया है कि यह सब सिर्फ शो के लिए है और इनकी फेक लव स्टोरी फिर से शुरू हो गई।

    'परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता बिग बॉस'

    इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया कि बिग बॉस अब परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता। टीआरपी के लिए किसी के चरित्र की धज्जियां उड़ा देते हैं। क्यों हर वीकेंड पर टीना को ही निशाना बनाया जाता है। टीना को इतना टारगेट क्यों करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Nomination: आखिर किसे नॉमिनेट करेंगी फराह खान? इस शॉकिंग ट्विस्ट के साथ होगा इस हफ्ते का नॉमिनेशन

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस में हुई फराह खान की एंट्री, दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान से की इस कंटेस्टेंट की तुलना