Bigg Boss 16: बिग बॉस में हुई फराह खान की एंट्री, दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान से की इस कंटेस्टेंट की तुलना
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में यह हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के घरवाले उन्हें सपोर्ट करने के लिए आएंगे। जहां बाकी कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके मां या पिता में से कोई आएगा वहीं साजिद खान के लिए फराह खान एंट्री लेंगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का यह हफ्ता कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों के नाम होने वाला है। इस बार बिग बॉस के घर में घरवालों के लड़ाई झगड़े कम और उनके परिवार वालों की मौजूदगी ज्यादा देखने को मिलेगी। फैमिली स्पेशल एपिसोड का एक हिस्सा ऑन एयर हो चुका है, जिसमें अर्चना गौतम, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, टीना दत्ता और एम स्टैन के पेरेंट्स में से किसी एक ने दस्तक दी थी। यह सभी अपने बच्चों के फेवर में बात करने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए आए थे। आने वाले एपिसोड में बाकी घरवालों के घरवाले आएंगे। अपकमिंग एपिसोड में फराह खान की भी एंट्री देखने को मिलेगी।
फराह खान बिग बॉस में साजिद खान को सपोर्ट करने के लिए आने वालीं हैं। उन्होंने शो के फैमिली वीक के लिए शूटिंग की है और सभी घरवालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। इसके साथ ही उन्होंने घरवालों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। फराह ने शिव, शालीन और प्रियंका की जमकर तारीफ की। वहीं, सबके सामने अपने भाई साजिद खान की पोल भी खोल दी।
'बिग बॉस हाउस की दीपिका पादुकोण हैं प्रियंका'
बिग बॉस 16 के जरिये फराह खान और साजिद खान लंबे समय के बाद एक दूसरे से मिले। इन दोनों का रियूनियन हुआ। फराह ने शिव, अब्दु और स्टैन से मिलकर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उनमे उन्हें तीन भाई मिल गए। वहीं, प्रियंका की तारीफ में कहा कि वह उन्हें बिग बॉस हाउस की दीपिका पादुकोण लगतीं हैं।
शाह रुख से की शालीन की तुलना
इतना ही नहीं, बल्कि फराह ने एक और कंटेस्टेंट की तुलना इंडस्ट्री के बिग स्टार से कर दी। उन्होंने शालीन भनोट की तुलना शाह रुख खान से की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि साजिद खान अपनी सभी बहनों को वैसे ही परेशान करते हैं, जैसे वह इस शो में घरवालों को करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।