कैंसर सर्जरी के बाद Dipika Kakar का पहला वीडियो, बात करते हुए छलके आंसू, बोलीं- 'बस इस वक्त...'
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने कुछ समय पहले ही बताया था कि उन्हें 2 स्टेज का लिवर कैंसर (Liver Cancer) है जिसकी हाल ही में सर्जरी हुई। अब शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहली बार दीपिका ने अपनी सर्जरी के बारे में बात की है। वह अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए बीते कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। पहले उन्हें लिवर में ट्यूमर था और बाद में पता चला कि वह दूसरे स्टेज के कैंसर से जूझ रही हैं। खैर, अब उनकी सर्जरी हो गई है और पहली बार एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
जब से दीपिका कक्कड़ बीमार पड़ी हैं, तभी से उनके पति शोएब इब्राहिम समय-समय पर अपनी बीवी की हेल्थ के बारे में बताते रहते हैं। कुछ समय पहले एक्टर ने बताया था कि दीपिका की 14 घंटे तक सर्जरी चली थी और लिवर का एक हिस्सा भी काटना पड़ा था।
सर्जरी के बाद बोलीं दीपिका कक्कड़
सर्जरी के बाद अब दीपिका पहली बार कैमरे के सामने आईं और पति के व्लॉग में इमोशनल हो गईं। हॉस्पिटल से अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह पहले से काफी बेहतर हैं। दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग में कहा, "बस इस वक्त इतना ही बोलूंगी। आप लोगों ने बहुत दुआएं की हैं, उसके लिए दिल से थैंक यू। हॉस्पिटल में भी स्टाफ, नर्स, अलग-अलग जगहों से आकर बोल रहे थ, मैम आप ठीक हो जाएंगी।"
यह भी पढ़ें- 14 घंटे चली Dipika Kakar की कैंसर सर्जरी, कटा लिवर का एक हिस्सा, Shoaib Ibrahim ने बताया बीवी का हाल
पहले से काफी बेहतर हैं एक्ट्रेस
दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, "दूसरे मरीज के रिश्तेदार भी बोल रहे थे, 'हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे थे।' उनके अपने बच्चे, पिता हैं, लेकिन फिर भी वो मेरे लिए दुआ कर रहे थे। ये सारी चीजें बहुत मायने रखती हैं। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। बहुत अच्छे से रिकवरी हो रही है। मैं अब काफी बेहतर हूं।"
बेटे को देख चहकीं दीपिका
अपनी हेल्थ के बारे में बात करते-करते दीपिका कक्कड़ इमोशनल भी हो गईं। उनसे मिलने अस्पताल में उनका बेचा रुहान भी आया है जिसे देखते ही एक्ट्रेस के चेहरा खुशी से खिल गया। इस दौरान वह बहुत कमजोर लग रही थीं और उनके गर्दन पर बैंडेज भी बंधा हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।