'कोरिडोर में शोएब और मैं....', Dipika Kakar ने बताया स्टेज 2 कैंसर इलाज के बीच पति ने छुपाई थी ये बड़ी बात
अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ कुछ समय पहले स्टेज 2 लीवर कैंसर से पीड़ित थीं। 14 घंटे की सर्जरी और 11 दिन अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौटीं। दीपिका ने यूट् ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले शोएब इब्राहिम ने अपने लाइव व्लॉग में ये जानकारी शेयर की थी कि उनकी पत्नी और ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 का लीवर कैंसर हो गया है। इस खबर को सुनकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे और जल्द से जल्द एक्ट्रेस के ठीक होने की कामना कर रहे थे। 14 घंटे की लगातार सर्जरी और 11 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद दीपिका फाइनली अपने घर लौट आई हैं।
अपने घर लौटते ही दीपिका कक्कड़ ने सबसे पहले व्लॉग शेयर करते हुए फैंस को अपनी हेल्थ का जायजा दिया। इतना ही नहीं, Youtube पर शेयर किए गए इस लाइव व्लॉग में उन्होंने ये भी बताया कि शोएब इब्राहिम ने उनसे एक बड़ी बात छुपाई थी। उन्होंने अपने चाहने वालों को ये भी बताया कि स्टेज 2 का कैंसर का इलाज करवाते हुए वह किस बात से सबसे ज्यादा परेशान थीं।
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ से छुपाई ये बात
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने वालीं दीपिका कक्कड़ ने 23 मिनट का एक YOUTUBE व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल पलों के बारे में बताया। दीपिका कक्कड़ ने कहा, "महीने भर पहले हमें पता चला कि मुझे ट्यूमर है, जिसकी सर्जरी होनी है। सर्जरी शब्द जैसे ही मैंने सुना मैं काफी पैनिक हो गई"।
यह भी पढ़ें: 11 दिन बाद Dipika Kakar ट्यूमर से हुईं फ्री, घर लौटने के बाद सास और ननद ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो क्रेडिट- Deepika ki duniya Youtube
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "शोएब को बीमारी के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया। जब डॉक्टर्स रिपोर्ट चेक कर रहे थे, तो मैंने उनसे पूछा कि क्या है उसमें, तो उन्होंने मुझे बस इतना कहा कि चीजें ठीक नहीं थीं। जब मैंने रिपोर्ट्स खुद देखीं, तो मुझे एहसास हुआ कि चीजें बहुत ही खराब हैं। उस वक्त हम अस्पताल के कोरिडोर में खड़े थे। हम दोनों ही बहुत ही बुरी तरह से टूट गए थे। मैंने शोएब के पास जाकर उन्हें तेज से गले लगा लिया"।
इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान थीं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने ये भी बताया कि वह अपने इलाज से ज्यादा किसी और बात को लेकर परेशान थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे लिए सबसे मुश्किल घड़ी वह थी, जब मुझे रूहान को एक दिन के लिए अकेले छोड़ना पड़ा था, क्योंकि कोई और ऑप्शन नहीं था। मैं बहुत ज्यादा रोई थी। मुझे इस कारण उसे अकेला छोड़ना पड़ेगा, ये तो मैंने सोचा भी नहीं था"।
Photo Credit- Instagram
इस व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने ये भी बताया कि ये जर्नी अभी लंबी होने वाली है, लेकिन एक्ट्रेस ने उन चाहने वालों का धन्यवाद भी किया, जो उनके स्वास्थ्य के लिए प्रेयर कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar की सर्जरी के बाद Shoaib Ibrahim ने हॉस्पिटल से शेयर की पहली तस्वीर, कैंसर हुआ था डिटेक्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।