11 दिन बाद Dipika Kakar ट्यूमर से हुईं फ्री, घर लौटने के बाद सास और ननद ने दिया ऐसा रिएक्शन
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ट्यूमर की सर्जरी के बाद घर लौट आई हैं। वह पिछले 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। अब अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है साथ ही उनके ससुराल से एक वीडियो भी सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) आखिरकार घर लौट आई हैं। पिछले 11 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थीं। पहले उन्हें पेट दर्द के चलते भर्ती कराया गया था। फिर उन्हें ट्यूमर के बाद लीवर कैंसर का पता चला।
खुद दीपिका कक्कड़ एक पोस्ट के जरिए रिवील किया कि एक्ट्रेस दूसरे स्टेज के लीवर कैंसर (Liver Cancer) से जूझ रही हैं। कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अब ट्यूमर की सर्जरी होने के बाद दीपिका डिस्चार्ज हो गई हैं।
दीपिका कक्कड़ का खत्म नहीं हुआ इलाज
13 जून को दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपनी पहली तस्वीर शेयर की। साथ ही हॉस्पिटल की टीम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उनके काम की तारीफ की। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "11 दिन हो गए हैं और अब घर पर हूं। ट्यूमर से मुक्त लेकिन यह इलाज का एक हिस्सा है। बाकी का इलाज आने वाले समय में होगा और मुझे यकीन है कि मैं इससे भी उबर जाऊंगी जैसा कि मैंने पहले कहा था।"
दीपिका कक्कड़ ने आगे लिखा, "ये 11 दिन मुश्किल थे लेकिन हमारे आस-पास मौजूद अद्भुत लोगों की वजह से चीजें आसानी से हो गईं। तकलीफ तो हुई मगर अस्पताल में मौजूद सभी लोगों ने बहुत गर्मजोशी से सब कुछ संभाल लिया।"
यह भी पढ़ें- कैंसर सर्जरी के बाद Dipika Kakar का पहला वीडियो, बात करते हुए छलके आंसू, बोलीं- 'बस इस वक्त...'
सास और ननद ने किया दीपिका का स्वागत
दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने एक व्लॉग भी शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस के घर वापसी की झलक दिखाई गई है। जैसे ही घर में रुहान अपनी मां दीपिका को आते हुए देखते हैं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। वह अपनी मां के गाल पर पेंटिंग कर उनके साथ खेलते हैं।
इसके बाद दीपिका की सास और ननद उनक स्वागत करते हैं। दीपिका पर प्यार लुटाते हुए उनकी सास उन्हें गले लगा लेती हैं। वहीं, अभी-अभी मां बनीं सबा ने अपनी भाभी को एक बुके देकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढे़ं- 14 घंटे चली Dipika Kakar की कैंसर सर्जरी, कटा लिवर का एक हिस्सा, Shoaib Ibrahim ने बताया बीवी का हाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।