तेज बुखार की वजह से टल गई Dipika Kakar की सर्जरी, पति Shoaib Ibrahim ने दिया हेल्थ अपडेट
ससुराल सिमर का की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों लिवर में ट्यूमर के दर्द से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस की सर्जरी होनी है लेकिन उन्हें तेज बुखार भी आ रहा है। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में फैंस के साथ दीपिका की हेल्थ अपडेट शेयर की। फिलहाल उनकी सर्जरी को टाल दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री और व्लॉगर दीपिका कक्कड़ के फैंस को जबसे उनकी हेल्थ के बारे में पता चला वो काफी चिंतित हैं। अभिनेत्री के लीवर में ट्यूमर है। उनके पति शोएब ने ब्लॉग के जरिए इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद से फैंस काफी मायूस हो गए।
एक्ट्रेस को आ रहा था तेज बुखार
एक्ट्रेस को जस्द से जल्द सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था। हालांकि उनको काफी समय से तेज बुखार आ रहा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब पति शोएब इब्राहिम ने उनके हेल्थ के बारे में अपडेट जारी किया है। बुखार के कारण सर्जरी में देरी करनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: 'आप कितना भी रो लो...' भाभी Dipika Kakar को लीवर ट्यूमर होने पर ननद सबा इब्राहिम ने दिया रिएक्शन
हालांकि दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वह घर लौट आई हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो सर्जरी अगले सप्ताह के लिए शेड्यूल कर दी गई है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे दीपिका के लिए प्रार्थना करें।
सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट
शोएब इब्राहिम ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर किया, जिसमें प्रशंसकों को दीपिका की सेहत के बारे में अपडेट दिया गया। उन्होंने लिखा, "आप सभी को दीपिका की सेहत के बारे में अपडेट देना था। उनका बुखार नियंत्रण में है और वह घर वापस आ गई हैं... अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो अगले सप्ताह उनकी सर्जरी होने की संभावना है। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें।" इसके अलावा, उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनकी बहन सबा इब्राहिम और उनके नवजात बच्चे पर भी आशीर्वाद बरसाने के लिए कहा। " सबा और खालिद हाल ही में एक बेटे के माता-पिता बने हैं।"
एक्ट्रेस के लीवर में है ट्यूमर
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया था कि दीपिका को पिछले कुछ हफ्तों से पेट में बहुत दर्द हो रहा था। शुरुआत में उन्हें दवा लेने की सलाह दी गई थी, क्योंकि उन्हें लगा कि शायद उन्हें कोई संक्रमण है। हालांकि, जब दर्द बढ़ गया, तो अभिनेत्री ने कुछ स्कैन करवाए, जिसमें पता चला कि उनके लीवर में ट्यूमर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।