Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना झिझक के एक्टर्स को करना चाहिए ये काम, 'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना ने दी नसीहत

    देवों के देव महादेव जैसे शोज में भगवान शिव का किरदार अदा करने वाले अभिनेता मोहित रैना इन दिनों अपनी वेब सीरीज द फ्रीलांसर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मोहित रैना ने हाल ही में एक्टर्स को सलाह दी कि वह अपने करियर में जोखिम उठाने से बिल्कुल भी न कतराएं। उन्होंने ये भी बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म किस तरह से बेस्ट है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 26 Apr 2024 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना ने दी नसीहत/ Photo- Instagram

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। टेलीविजन पर देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार अदा करने वाले मोहित रैना इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। हालांकि, माइथोलॉजिकल शो के तरह उन्हें फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वह पहचान नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2005 में मेहर सीरियल से अपनी शुरुआत करने वाले अभिनेता उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और शिद्दत जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में मोहित रैना ने आज के दौर में एक्टर्स को रिस्क लेने की सलाह दी है और साथ ही उन्होंने कहा कि ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हर तरह की चीजें करने का एक्टर को मौका मिलता है।

    मोहित रैना ने दी स्टार्स को ये सलाह

    मोहित रैना ने हाल ही में बताया कि बतौर अभिनेता उनके लिए एक सामान है। भौकाल, द फ्रीलांसर, मुंबई डायरीज समेत कई वेब सीरीज कर चुके मोहित दैनिक जागरण से बातचीत में कहते हैं कि हम मनोरंजन के व्यापार में हैं। ऐसे में हम यह नजरिया नहीं रख सकते हैं कि सिनेमा और वेब सीरीज अलग हैं। दोनों ही मनोरंजन के माध्यम हैं।

    यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: अधूरा रह गया था पिता का सपना, जानिए Mohit Raina के 'महादेव' बनने की दिलचस्प कहानी?

    मुझे जहां अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिल जाता है, मैं उस ओर बढ़ जाता हूं। अब कलाकार को बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है कि यह काम करें या नहीं। अब अभिनय के लिए इतने डिजिटल प्लेटफार्म हैं कि कलाकार को जोखिम लेने में डर नहीं लगना चाहिए। अगर कलाकार में क्षमता है तो उसे जो विषय पसंद आ रहे हैं, उसी के लिए हां कहना चाहिए। फिर चाहे सिनेमा हो या वेब सीरीज।

    mohit raina

    डिजिटल में हिट या फ्लॉप नहीं होता है- मोहित रैना

    मोहित रैना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म की खासियत है कि यहां सीमित बजट में कमाल के शोज बन रहे हैं। यह हिट और फ्लाप के दायरों में नहीं बंधा है, ऐसे में यहां पर रोमांटिक, एक्शन हर तरह की कहानियां बिना किसी झिझक के बन सकती हैं।

    मोहित रैना ने अपने टेलीविजन करियर में भाभी, चेहरा, बंदिनी, गंगा की धीज, महाभारत और चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसी फिल्में बनाई है।

    यह भी पढ़ें: SonyLIV की वेब सीरीज 'कनखजूरा' की स्टार कास्ट का एलान, इजरायली सीरीज के रीमेक में मोहित रैना निभाएंगे लीड रोल