Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahashivratri 2024: अधूरा रह गया था पिता का सपना, जानिए Mohit Raina के 'महादेव' बनने की दिलचस्प कहानी?

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 06:14 PM (IST)

    Mahashivratri के पावन पर्व को आने में महज कुछ ही दिन का वक्त बाकी रह गया है। फिल्मों और टीवी सीरियल्स में कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने भगवान शिव की भूमिका को अदा किया है लेकिन Mohit Raina एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने महादेव के किरदार को निभाया नहीं बल्कि जिया है। आइए जानते हैं कि किस तरह से मोहित मनोरंजन जगत के देवों के देव महादेव बने।

    Hero Image
    मोहित रैना महादेव के रोल से हुए फेमस (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंजा हुआ कलाकार वो है, जो किरदार को बस चंद मिनट या घंटों के लिए अदा न करे, बल्कि वो उसे इतनी शिद्धत से निभाए ताकी वो हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो जाए। उदाहरण के लिए हम अभिनेता अरुण गोविल का नाम ले सकते हैं, जिन्हें आज भी रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका के लिए जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ एक्टर्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने भगवान शिव के रोल को बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर प्ले किया। लेकिन सिर्फ मोहित रैना ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने शिव शंकर के कैरेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) स्पेशल के तौर आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह मोहित को टीवी सीरियल देवों के देव महादेव का ब्रेक मिला।

    मोहित ऐसे बने महादेव

    छोटे पर्दे के मशहूर शो देवों के देव महादेव से मोहित रैना को खास पहचान मिली है। लॉर्ड शिवा के रोल में जिस तरह उन्होंने अपने अभिनय का हुनर दिखाया है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मोहित रैना को ये किरदार ये धार्मिक टीवी सीरियल कैसे मिला। रणवीर अल्हाबादी को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने इस रोल को लेकर खुलकर बात की और कहा-

    महादेव की भूमिका मेरे लिए हमेशा से खास थी और रहेगा। इसके पीछे की दिलचस्प कहानी है। मेरे पिताजी बहुत बड़े शिव भक्त थे। उनकी तुलना में मैं थोड़ा कम था। लेकिन देवों के देव महादेव टीवी सीरियल के लिए जिस दिन मुझे कंफर्मेंशन मिला, ठीक उसी दिन मेरे पूज्य पिताजी इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।

    जैसा मैंने बताया वो भगवान शिव को बहुत मानते थे, इसलिए मुझे लगता है कि ये उनकी दुआ और आशीर्वाद का असर था जो मुझे उनके प्रिय भगवान की किरदार अदा करने का मौका मिला।

    भगवान शिव के रोल के लिए मोहित नहीं थे पहली पसंद

    क्रिएटर निखिल सिन्हा और इस्माइल उमर खान के शो देवों के देव महादेव में कास्टिंग के तौर पर मोहित रैना, मौनी रॉय, सोनारिका भदौरिया, रुषिराज पवार और पूजा बनर्जी जैसे कलाकार मौजूद थे। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इस टीवी सीरियल के लिए मोहित मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।

    बताया जाता है कि उनसे पहले भगवान शिव का रोल महाभारत में अर्जुन बनने वाले एक्टर शाहीर शेख को ऑफर हुआ, लेकिन किसी वजह से उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और बाद में ये मोहित रैना भोलेनाथ बन एक मील का पत्थर कायम किया।

    ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: भोलेनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये सितारे, एक तो महादेव के लिए रखता है व्रत

    मोहित ने कड़ी मेहनत

    टीवी पर भगवान शिव की भूमिका को अदा कर मोहित रैना रातों-रात स्टार बन गए।  स्क्रीन पर शिव शंकर के किरदार को वास्तविकता की पृष्ठभूमि पर खरा उतारने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया- इसके लिए मैंने वजन बढ़ाया और फिट देखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत की।

    मेरे लिए ये किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। बोलने के तरीके और स्माइल को लेकर मैंने काफी प्रैक्टिस की। मैं शूटिंग से मेडिटेशन करता था। मैं बहुत फूडी किस्म का व्यक्ति हूं लेकिन इस रोल के लिए मैंने अपनी डाइट में काफी बदलाव किए और हफ्ते में 6 दिन जिम में जाकर जमकर पसीना बहाया। इस तरह से मोहित रैना महादेव के रोल के लिए फिट हो पाए।  

    1000 दिन निभाया महादेव का किरदार

    साल 2011 में टीवी सीरियल देवों के देव महादेव की शुरुआत हुई और साल 2014 तक ये जारी रहा। इस धारावाहिक में भगवान शिव के बारे में और उनसे जुड़े अनसुने रहस्यों को बताया गया।

    ई टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में मोहित ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने 1000 दिन तक महादेव की भूमिका को छोटे पर्दे पर निभाया। उनके मुताबिक बतौर एक्टर ये रोल उनके एक्टिंग करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

    ये भी पढ़ें- The Freelancer Season 2: फिर एक्शन करते नजर आएंगे मोहित रैना, 'द फ्रीलांसर-द कन्क्लूजन' की रिलीज डेट का एलान