Exclusive: पर्दे से दूर दीपिका सिंह आख़िर हैं कहां, जानिए यहां
दीपिका का मानना है कि पिछले कई सालों से वह ऑफस्क्रीन मां बनकर खुश थीं और पूरी तरह से सिर्फ संध्या बनकर ही जी रही थीं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका सिंह इन दिनों अपनी नयी जिंदगी से बेहद खुश हूं। चूंकि वह अब मां बनने जा रही हैं और फिलहाल अपने इस दौर को पूरी तरह एन्जॉय करना चाहती हैं।
यही वजह है कि वो एक्टिंग को बिल्कुल मिस नहीं कर रही हैं। चूंकि उनका मानना है कि पिछले कई सालों से वह ऑफस्क्रीन मां बनकर खुश थीं और पूरी तरह से सिर्फ संध्या बनकर ही जी रही थीं। अभी फिलहाल वह अपनी दुनिया को एन्जॉय करना चाहती हैं। दीपिका हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में शामिल हुई थीं और उन्होंने फैशन डिजाइनर गौरव शाह की डिजाइनर साड़ी पहन रखी थी। दीपिका ने बताया कि अभी प्रेग्नेंसी की हालत में डॉक्टर ने उन्हें हील्स पहनने से सख्त मना किया है। साथ ही उनके घर वालों ने भी उन्हें हील्स पहनने से मना किया है, लेकिन लैक्मे फैशन वीक के लिए उन्होंने छोटी सी चीटिंग कर ली है। बाकी एहतियात बरतने में वह कोई भी कोताही नहीं कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- अभी पापा नहीं बनना चाहते ये एक्टर, इसलिए छोड़ दिया टीवी शो
दीपिका ने बताया कि उन्हें थायराइड है और इसलिए उन्हें डॉक्टर ने मेडिटेशन और अपनी डाइट का खास ख्याल रखने को कहा है। उनके पति रोहित इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं। दीपिका ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा सोशल साइट्स पर इसलिए जल्दी कर दी थी, क्योंकि वो अपने फैन्स को कभी चीट नहीं करतीं। इसलिए उन्होंने अपने फैन्स के साथ यह ख़ुशी शेयर की थी।
इसे भी पढ़ें- हर मर्द का दर्द की हीरोइन ने इस रोल के लिए सहा है काफी दर्द
दीपिका ने यह भी बताया कि वो फिलहाल अभी किसी फुल-फ्लेज्ड प्रोजेक्ट नहीं लेंगी, लेकिन वेब सीरीज में उन्हें काम करके काफी मजा आ रहा है और वह इसे ही करती रहेंगी। अपने शो 'दीया और बाती हम' के निर्माता शशि सुमित मित्तल से फीस को लेकर होने वाले विवाद पर दीपिका का कहना है कि फिलहाल वह सिर्फ अच्छी बातों पर ही बातें करेंगीं। इस मुद्दे पर फिलहाल उन्हें कुछ भी नहीं कहना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।