Dalljiet Kaur: दूसरी शादी टूटने की खबरों के बीच बोलीं दलजीत कौर- 'औरतें आगे बढ़ने से डरती हैं'
फेमस टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का नाम इस समय शादी टूटने की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बीते साल दलजीत ने बिजनेस मैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी रचाई थी और अब इनके तलाक के रूमर्ड तेज हैं। इस बीच Dalljiet Kaur ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने नारी सशक्तिकरण और अपने शादी के टूटने को लेकर गोल-मोल बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा Dalljiet Kaur लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर उनका नाम अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। बीते साल दलजीत कौर यूके बेस्ड बिजनेस मैन निखिल पटेल संग अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं।
अब इस वह इस शादी के टूटने की खबरों को लेकर लाइमलाइट में हैं। पति निखिल संग तलाक के रूमर्ड के बीच टीवी एक्ट्रेस का ताजा बयान सामने आया है, जिसमें दलजीत कौर इशारों ही इशारों में बहुत कुछ बोल गई हैं।
तलाक की खबरों के बीच दलजीत कौर का बड़ा बयान
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि दलजीत कौर और उनके दूसरे पति निखिल पटेल का तलाक होने वाला है और उन्होंने इंस्टाग्राम से अपने पति का सरनेम भी हटा दिया है। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। ऐसे में अब दलजीत का ताजा बयान आया है। टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं फेम अदाकारा ने एक इवेंट में शिरकत की है।
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे महिला सशक्तिकरण को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर अभिनेत्री ने कहा है- बेशक हम कितनी भी बड़ी बातें कर लें कि हम आगे बढ़ गए हैं, लेकिन सही मायने में महिलाएं अभी भी आगे बढ़ने से काफी डरती हैं।
फिर चाहें वो सोसाइटी को लेकर या फिर आलोचकों को लेकर क्यों न हो। लेकिन एक एक्टर, एक मां और एक महिला के तौर पर मैं अपना स्टंड खुद लेती हूं और इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं कि महिला काफी पावरफुल होती हैं। आलम ये है कि अब दलजीत कौर के इस बयान को तलाक की खबरों से जोड़ा जा रहा है।
दलजीत कौर ने पिछले साल की थी शादी
18 मार्च 2023 को दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग शादी की थी और अपने बेटे के साथ वह केन्या के लिए शिफ्ट हो गईं। जनवरी के महीने में दलजीत भारत वापस आई हैं और तब से ये खबरें तेज हैं कि उनके और निखिल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही इनका तलाक हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।