Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalljiet Kaur की शादी पर छाए संकट के बादल, क्या दूसरे हसबैंड से भी ले रही हैं तलाक?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 09 Feb 2024 09:07 PM (IST)

    Dalljiet Kaur Marriage छोटे पर्दे की मशहूर अदाकार दलजीत कौर बेशक एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन दलजीत का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस की दूसरी शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दलजीत और उनके दूसरे पति निखिल पटेल के रिश्ते में शायद दरार आ गई है।

    Hero Image
    क्या दलजीत कौर की दूसरी शादी में आई दरार (Photo Credit-instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dalljiet kaur-Nikhil Patel Separation: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर चेहरा दलजीत कौर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। लंबे समय से अदाकारी की दुनिया से दूरी बनाने वालीं दलजीत अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। बीते साल टीवी एक्ट्रेस ने बिजनेस टायकून निखिल पटेल के साथ शादी रचाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब जो खबर आ रही है, वह इनकी शादी को लेकर सस्पेंस क्रिएट करती है। बताया जा रहा है कि दलजीत कौर और निखिल के रिश्ते में फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसको लेकर एक्ट्रेस की टीम की तरफ से लेटेस्ट बयान भी जारी किया गया है। 

    क्या टूटने वाली है दलजीत कौर की दूसरी शादी

    दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी के टूटने को लेकर हवा उस रोज मिली जब अदाकारा ने अपने  ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पति का सरनेम पटेल हटा दिया। सिर्फ इतना ही हीं दलजीत और निखिल ने इंस्टा से शादी की तस्वीरों को भी हटा दिया।

    इसके बाद इस मामले को लेकर सुर्खियां तेज हो गईं कि दलजीत कौर की दूसरी शादी में भी दरार आ गई है। पिंकविला की खबर के अनुसार अब इस पूरे मामले को लेकर दलजीत की प्रवक्ता की ओर से एक ताजा बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा है-

    बीते महीने के जनवरी मध्य में दलजीत अपने बेटे के साथ इमरजेंसी में भारत वापस आई हैं, दरअसल उनके पिता और भाई की सर्जरी होनी थी, जिसकी वजह से वह लौटीं हैं। दजलीत की तरफ से इस मामले को लेकर सिर्फ इतना ही कहना है कि अभी इस मैटर पर कोई भी कमेंट नहीं करनी है। क्योंकि इसकी पूरी वजह बच्चें हैं, उनकी प्राइवेसी काफी महत्व रखती है।

    शादी को नहीं हुआ पूरा एक साल

    दरअसल दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। दूसरी शादी के बाद दलजीत केन्या शिफ्ट हो गई थीं, लेकिन उनके भारत लौटने से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि इससे पहले दलजीत टीवी एक्टर शालीन भनोट से भी तलाक ले चुकी हैं। 

    ये भी पढ़ें- Dalljiet Kaur: क्या शादी के बाद दोबारा मां बनेंगी दलजीत कौर, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी