Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalljiet Kaur Honeymoon: शादी के चंद घंटों बाद दलजीत का दिखा बोल्ड लुक, लोगों ने पूछा- क्या यहीं हैं संस्कार?

    Dalljiet Kaur Honeymoon बिग बॉस कंटेस्टेंट और शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर शादी के कुछ ही घंटों के बाद हनीमून पर निकल चुकी हैं। इस दौरान उनका बोल्ड लुक देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 20 Mar 2023 10:37 AM (IST)
    Hero Image
    Dalljiet Kaur Honeymoon A few hours after marriage Dalljiet show bold look

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dalljiet Kaur Honeymoon: शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल बैंकॉक में हनीमून मना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने मिस्टर-मिसेज वाली लाइफ की शुरुआत कर दी है। ये न्यूली वेड कपल सात फेरे लेने के बाद अब सीधे हनीमून के लिए रवाना हो गया। इस दौरान दलजीत की छोटी सी स्कर्ट देख लोगों ने उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीमून पर निकलीं दलजीत कौर

    उसने अपने हनीमून के दौरान अपनी पहली ऑफिशियल डेट की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने एक रोमांचक गैस्ट्रोनॉमिकल सफर का अनुभव करने के बारे में लिखा और इसे पूरा करने के लिए अपने पति को धन्यवाद दिया।

    बोल्ड लुक में दलजीत

    दलजीत ने लिखा, ''यहां बैंकॉक, थाईलैंड में मिस्टर एंड मिसेज पटेल के रूप में हमारी पहली आधिकारिक डेट के लिए क्या ही शानदार गैस्ट्रोनॉमिकल अनुभव है। मिशेलिन स्टार रेटेड 80/20 रेस्तरां में शेफ एंड्रयू मार्टिन और उनकी टीम ने 3 घंटे का टेस्टिंग वाला मेनू बनाया जो काउंटी के दौरे पर हमारी टेस्ट बर्ड्स को पसंद आया ! थैंक्यू पति!"

    View this post on Instagram

    A post shared by DALLJIET KAUR PATEL ੴ (@kaurdalljiet)

    लोगों ने किया ट्रोल

    इस दौरान दलजीत ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ डार्क ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट पहनी थी। स्नीकर्स और चूड़ों के साथ उन्होंने मंगलसूत्र पहना पेयर किया था। हाथों की मेंहदी उन्हें एक परफेक्ट ब्राइड लुक दे रही थी। पर लोगों को उनका ये बोल्ड अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक ने लिखा कि शादी के बाद साड़ी पहनते हैं, तुमने ये क्या पहन लिया है? तो किसी ने कहा कि इससे अच्छा तो शालीन था।

    View this post on Instagram

    A post shared by DALLJIET KAUR PATEL ੴ (@kaurdalljiet)

    दो दिन पहले ही हुई है शादी

    बता दें कि ये जोड़ा 18 मार्च को शादी के बंधन में बंधा। 'टेक 2' की थीम के साथ इस कपल ने प्यार और शादी को दूसरा मौका दिया। शादी में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स, दलजीत के करीबी दोस्त शामिल हुए। बरुण सोबती, करिश्मा तन्ना और वरुण, रिधि डोगरा, अक्षय डोगरा, मोहित और सनाया, सुनयना फौजदार और कई अन्य लोग शादी में शामिल हुए।