Dalljiet Kaur Marriage: दलजीत कौर की दूसरी शादी में मची उथल-पुथल, जल्द निखिल पटेल से ले सकती हैं तलाक?
Dalljiet Kaur Marriage छोटे पर्दे की अभिनेत्री दलजीत कौर इन दिनों काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। निखिल पटेल के साथ उनकी शादी सुर्खियों में है। ऐसा बताया जा रहा है कि दलजीत और उनके दूसरे पति के बीच दरार आ गई है। दोनों के बीच पिछले दो महीने से खटपट चल रही है। ऐसे में यह कपल अब जल्द अलग हो सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dalljiet kaur-Nikhil Patel Separation: छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, दलजीत ने बीते साल 2023 में बिजनेस टायकून निखिल पटेल के साथ शादी रचाई थी।
इस शादी में टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं, लेकिन अब खबर आ रही है कि साल भर पूरे होने से पहले ही इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। दलजीत ने सोशल मीडिया से अपनी शादी की फोटो और अपना सरनेम दोनों हटा दिए हैं। अब इसमें एक नई जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: Dalljiet Kaur Video: बिकिनी पहन समंदर में उतरीं दलजीत कौर, सोशल मीडिया पर लोगों ने कर दिया ट्रोल
जल्द अलग हो सकते हैं दलजीत-निखिल?
दरअसल, 'ईटाइम्स टीवी' से बातचीत में दलजीत कौर के एक करीबी सूत्र ने निखिल पटेल के साथ उनकी शादी के बारे में खुलासा किया है और साथ ही उनके अलग होने की वजह का भी खुलासा किया है।
सूत्र ने अनुसार, इस कपल के बीच शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन सिर्फ कुछ समय के लिए ही। सूत्र के मुताबिक, दलजीत और निखिल की शादी में कुछ समय के बाद दिक्कतें होने लगी और परेशानियां बढ़ गईं कि दोनों को लगा कि वो एक-दूजे के लिए नहीं बने हैं। पिछले दो महीनों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है और अगर समस्या ऐसे ही बनी रही, तो दलजीत और निखिल जल्द ही अलग हो सकते हैं।
पहले जारी किया गया था ये बयान
इससे पहले पिंकविला की एक खबर के अनुसार, एक प्रवक्ता ने पहले दलजीत की तरफ से एक बयान जारी कर बताया था कि दलजीत अपने बेटे के साथ इमरजेंसी में भारत आई हैं। दरअसल, उनके पिता और भाई की सर्जरी होनी थी, जिसकी वजह से वह इंडिया लौटीं हैं।
दजलीत की तरफ से इस मामले को लेकर सिर्फ इतना ही कहना है कि अभी इस मैटर पर कोई कमेंट नहीं करना है, क्योंकि इसकी वजह बच्चे हैं, उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें।
बता दें कि दलजीत कौर की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट से शादी रचाई थी।
यह भी पढ़ें: Dalljiet Kaur दूसरी शादी पर ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास, बोलीं- समस्या क्या है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।