Crime Patrol में नजर आई एक्ट्रेस Sapna Singh के 14 साल के बेटे की हत्या, मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार की कथित तौर पर उसके दो दोस्तों ने हत्या कर दी। सागर गंगवार की मौत के बाद उनके परिजनों ने भुता-बीसलपुर रोड पर उसका शव रखकर जाम लगा दिया। परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। वहीं दोस्तों ने ड्रग्स लेने की बात कुबूल की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्राइम पेट्रोल और भाभी जी घर पर हैं जैसे कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी एक्ट्रेस सपना सिंह इस समय बेहद दर्द से गुजर रही हैं। उनके 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार की बरेली में उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी है। जिस वक्त सपना को बेटे की मौत की खबर मिली उस समय वह मुंबई में थीं।
दोस्तों पर है हत्या का शक?
सागर का शव रविवार सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला। पुलिस ने कहा कि उसके दो दोस्तों जिनकी पहचान अनुज और सनी के रूप में हुई है ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। अनुज ने बताया कि सागर और उन लोगों ने मिलकर ड्रग्स लिया था। इस दौरान सागर को ओवरडोज हो गई थी और वो अचानक से गिर पड़ा। सागर की बिगड़ती हालत को देख वो लोग घबरा गए और सागर को सड़क से हटाकर खेतों में डाला और वहां से चले गए।
यह भी पढ़ें: 'अगर मैं झूठ बोलूं तो..', Anupamaa एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी के आरोपों पर दिया करारा जवाब
अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्ट्रेस ने पूरी घटना का वृतांत शेयर किया है। सागर की उम्र 14 साल थी। वह आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के पास रहता था। वह स्प्रिंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था।
सदमे में हैं घरवाले
वहीं सागर की मां सपना ने अपनी इंस्टा पोस्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने इसे मर्डर बताया है। सपना ने लिखा कि इन लोगों ने मेरे बेटे को क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके हाथ पैर तोड़ दिए। इतने छोटे बच्चे ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो उसे मार डाला। मेरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं सीसीटीवी फुटेज में अनुज और सनी को सागर की बॉडी खींचते हुए देखा गया। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घरवाले रोड ब्लॉक करके दूसरी बार पोस्टमार्टम की डिमांड कर रहे हैं। वहीं सपना का कहना है कि इस मामले में दूसरी फ्रेश एफआईआर दर्ज की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।