Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोजेक्ट्स के बीच में उलझ गए हैं कॉमेडियन Krushna Abhishek, बोले- 'मेरे पास काम की...'

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 10:42 AM (IST)

    कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इन दिनों कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रहे हैं । अभी तक इस शो के दो ही एपिसोड रिलीज हुए हैं। ऐसे में दर्शकों को कृष्णा अभिषेक का किरदार खूब पसंद आ रहा है । इसी बीच अभिनेता ने अपने काम को लेकर बाते की हैं।

    Hero Image
    कृष्णा अभिषेक का शो (Photo Credit Instagram)

    जागरण न्यूज नेटवर्क मुंबई। सिनेमा जगत में लंबी पारी खेलने के लिए कलाकारों का अपने इरादों पर अटल रहकर और पूरी ईमानदारी से काम करना जरूरी होता है। बतौर अभिनेता स्थिरता पाने और स्वयं को स्थापित करने के लिए कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अभिनय से लेकर मेजबानी, डांस, कामेडी कई चीजों को आजमाया। अब वह ऐसी स्थिति में हैं, जहां उन्हें सोचना पड़ता है कि कौन-सा काम करें और कौन-सा छोड़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'मामा की वजह से मुझे...' Krushna Abhishek ने Govinda को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर खड़े हो जाएंगे कान

    अब मुझे सोचना पड़ता है क्या करूं क्या नहीं

    इस बारे में एक्टर ने कहा है कि ‘जब इंसान काम की इज्जत करता है, तब उसकी जिंदगी में एक ऐसा दौर जरूर आता है, जब उसके पास काम को लेकर कई विकल्प खुल जाते हैं। जैसे अब मेरे लिए है, मेरे पास तो समय ही नहीं बचता है।  अब मुझे सोचना पड़ता है कि बिग बॉस करूं, बिग बज करूं, कपिल का शो करूं, ओएमजी शो की मेजबानी करूं या फिर वेलकम टू द जंगल फिल्म करूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

    फिर काम उस आदमी की इज्जत करता है कि इस इंसान ने मेरी इज्जत की है। अब उसको इज्जत देने का समय है। हालांकि, इस दौर तक आने के लिए कलाकार को कोई भी काम छोटा या बड़ा न समझते हुए उसे पूरी क्षमता और ईमानदारी से करना पड़ता है। कपिल शर्मा जैसे शो पर एक लड़की बनकर परफॉर्म करना और दुनियाभर में छा जाना- किसी कलाकार के लिए आसान नहीं होता है।’

    कपिल के शो में नजर आ रहे हैं कृष्णा

    एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आ रहे हैं। शो में कृष्णा कभी लड़की के किरदार में नज़र आ रहे हैं तो कभी जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के किरदार में नजर आते हैं। हालांकि, अभी तक इस शो के दो ही एपिसोड रिलीज हुए हैं।

    ये शो  OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्ल‍िक्‍स पर शुरू हुआ है।  कृष्णा अपने अभी तक के करियर में कई टीवी शोज, कॉमिक शोज और फिल्मों में काम हैं। कृष्णा ने अपना फिल्मी करियर साल 2002 में फिल्म 'ये कैसी मोहब्बत है' से शुरू किया था। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने हम तुम और मदर फिल्म में काम किया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में 'मामा' Govinda के डांस पर Krushna Abhishek बोले- 'वह जब नाचता है तो...'