Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CID Season 2: महाट्विस्ट के साथ सीआईडी में लौटे ACP प्रद्युमन, दया की कनपटी पर पिस्तौल रख मचा दी खलबली

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:08 PM (IST)

    CID 2 ACP Pradyuman छोटे पर्दे का मशहूर स्पाई थ्रिलर शो सीआईडी हर किसी का फेवरेट माना जाता है। सीजन 2 एसीपी प्रद्युमन की एग्जिट को लेकर बीते समय में चर्चा में बना रहा है। लेकिन इस शो के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज आ रही है कि सीआईडी 2 में एसीपी साहब की वापसी हो रही है।

    Hero Image
    सीआईडी 2 में आया बड़ा ट्विस्ट (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 का दशक से फैंस की पहली पसंद बना आ रहा स्पाई थ्रिलर टीवी शो सीआईडी ने कुछ समय पहले ही सीजन 2 के साथ वापसी। लेकिन नए सीजन में दर्शकों को कई नए ट्विस्ट देखने को मिले, जिसमें सबसे बड़ा फेरबदल सीआईडी 2 से एसीपी प्रद्युमन की रहस्यमयी तरीके से मौत और एग्जिट रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सीआईडी सीजन 2 में अभिनेता शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन की वापसी हो गई है। जिसकी पुष्टि धारावाहिक के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो के जरिए हो गई है। सीआईडी 2 लेटेस्ट एपिसोड में आपको उनका कमबैक देखकर फैंस खुश भी हैं और हैरान भी। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युमन की वापसी

    जब से सीआईडी सीजन 2 से एसीपी प्रद्युमन का पत्ता कटा था, तब से शो को लेकर फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी और इसकी टीआरपी में भी काफी गिरावट देखने को मिली। लेकिन अब उनके कमबैक से एक बार फिर से सीआईडी 2 जीवित हो उठा है। दरअसल एक दिन पहले सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया था। 

    ये भी पढ़ें- CID 2 से इस एक्टर का पत्ता साफ, अपनी एग्जिट के सस्पेंस से खुद उठा दिया पर्दा, फैंस को खलेगी कमी?

    फोटो क्रेडिट- सोनी टीवी

    इस वीडियो में एक्टर शिवाजी साटम सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन के अवतार में शो में वापसी करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी टीम के साथी दया (दयानंद शेट्टी) की कनपटी पर पिस्तौल तानकर सबको अचंभित कर दिया है। इतना ही नहीं प्रोमो में दिखाया गया है कि वह दया को पहचान नहीं रहे हैं और उन्हें अपना पुराना पुलिस वाला दुश्मन समझकर गोली चला रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    जिससे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद एसीपी प्रद्युमन की यादाश्त चली गई है और वह अपने साथियों को भूल चुके हैं। एसीपी प्रद्युमन के इस तरह से कमबैक की वजह से सीआईडी सीजन 2 में महाट्विस्ट आ गया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और अधिक बढ़ा दिया है। 

    नए एपिसोड में नया रोमांच

    सप्ताह में शनिवार और रविवार के दिन रात 10 बजे सोनी टीवी पर सीआईडी सीजन 2 को प्रसारित किया जाता है। ऐसे में आज संडे को शो का नया एपिसोड नए रोमांच से भरपूर होगा। एसीपी प्रद्युमन के कमबैक लेकर भी लेटेस्ट एपिसोड अहम जानकारी सामने आएगी। 

    ये भी पढ़ें- CID 2 में होने जा रहा है कुछ अनोखा, 27 साल में पहली बार बिना बात किए सुलझानी होगी मौत की गुत्थी