Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप ही मेरी आखिरी उम्मीद...'जब Parth Samthaan को असली CID समझकर शख्स ने दिया अपनी मां का मर्डर केस

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:48 PM (IST)

    CID 2 में पार्थ समथान ने बतौर एसीपी प्रद्युमन एंट्री की थी। हालांकि वो बस कुछ समय के लिए ही इस शो में आए थे और बाद में शो छोड़कर चले गए थे। जब वो शो पर आए थे तो कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी क्योंकि पार्थ जैसे नए एक्टर को कोई एसीपी के रोल में स्वीकार नहीं कर पा रहा था।

    Hero Image
    पार्थ सामंथा को फैन ने किया कॉल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पार्थ समथान को शो CID 2 में एसीपी आयुष्मान के रूप में देखा गया था। भले ही कुछ समय के लिए ही सही लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया।

    फैन ने मैसेज करके मांगा नंबर

    पार्थ कुछ एपिसोड के लिए शो का हिस्सा थे और बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। अब हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पार्थ ने कई खुलासे किए हैं। पार्थ ने बताया कि उन्हें एक फैन का मैसेज आया जो चाहता था कि मैं उनकी मां की मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करूं। पार्थ ने कहा, "बहुत लोग इस शो को बहुत सीरियसली लेते हैं। मुझे एक मैसेज आया था। उसने लिखा,'मुझे लगता है कि मेरी मां की हत्या का मामला आप ही सुलझा सकते हैं। आप अपना नंबर शेयर कर दें। आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हैं। ऐसे लोग भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Shaktimaan की 'गीता विश्वास' अब कहां हैं गुम? सालों बाद इतना बदल गया एक्ट्रेस का लुक

    सेट पर आखिरी दिन इमोशनल हो गए थे पार्थ

    पार्थ ने मजाक में कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं दो उन्हें मैसेज करके पूछते हैं कि उनकी कितनी फीमेल को-स्टार्स हैं। इससे पहले जब पार्थ का शो पर आखिरी दिन था तो उन्होंने इन पलों को याद रखने के लिए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में पार्थ ने लिखा- 'एसीपी आयुष्मान का आखिरी दिन। लोगों की नफरत से लेकर प्यार तक सबकुछ देखने को मिला। बहुत कुछ सीखा और जाना और बहुत सी प्यारी यादें जमा कीं। सीआईडी टीम के साथ बनाया बॉन्ड कभी नहीं भुलूंगा। ये सबसे लंबा चलने वाला आईकॉनिक शो था। सोनी टीवी ऑफिशियल और क्रिएटिव्स को थैंक्यू मुझे इस जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए।'

    इन फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

    बता दें कि पार्थ सामंथ टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होनें कैसी ये यारियां, कसौटी जिंदगी की जैसे कई सीरियलों में काम किया। पिछले साल उन्होंने फिल्म हमारे बारह से डेब्यू किया था। इसके अलावा वो घुड़चढ़ी में खुशाली कुमार के अपोजिट नजर आए थे।

    यह भई पढ़ें: YRKKH: जुदा हो जाएंगी अभिरा-अरमान की राहें, तलाक लेकर आया शो में महाट्विस्ट