Shaktimaan की 'गीता विश्वास' अब कहां हैं गुम? सालों बाद इतना बदल गया एक्ट्रेस का लुक
Shaktimaan Cast अभिनेता मुकेश खन्ना का सुपरहीरो शो शक्तिमान आज भी दर्शकों का फेवरेट माना जाता है। इस शो में रिपोर्टर गीता विश्वास का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री वैष्णवी महंत ( Vaishnavi Mahant) ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब वह कहां हैं और कैसी दिखती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shaktimaan Geeta Vishwas: 90 के दशक के सबसे चर्चित टीवी शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शक्तिमान (Shakitimaan) का नाम जरूर शामिल होता है। अभिनेता मुकेश खन्ना स्टारर इस सुपरहीरो शो को छोटे पर्दे का कल्ट धाारावाहिक माना जाता है। आज भी शक्तिमान और उसकी कास्ट (Shaktimaan Cast) के बारे में चर्चा की जाती है।
ऐसे में अब हम आपको शक्तिमान में गीता विश्वास की भूमिका निभाने वालीं एक्ट्रेस वैष्णवी महंत (Vaishnavi Mahant) के बारे में बताने जा रहे हैं कि अब वह कहां और कैसी दिखती हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आपको भी झटका लग सकता है।
अब कहां हैं शक्तिमान की गीता विश्वास?
दरअसल 1997 में शक्तिमान की शुरुआत के दौरान वैष्णवी मैकडोनाल्ड (Vaishnavi Macdonald) इस धारावाहिक का हिस्सा नहीं थीं और उनसे पहले शक्तिमान की महिला रिपोर्टर गीता विश्वास का किरदार अभिनेत्री कितू गिधवानी ने निभाया था। कुछ एपिसोड बाद उन्होंने मुकेश खन्ना के इस सुपरहीरो शो को अलविदा कह दिया और फिर 1998 में बतौर नई गीता विश्वास के रूप में एक्ट्रेस वैष्णवी ने शक्तिमान में एंट्री ली।
ये भी पढ़ें- क्या आपको याद है Shaktimaan की वह शैतानी बिल्ली 'शलाका'? 28 साल बाद अब दिखने लगी है ऐसी
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस टीवी शो के बाद उनको काफी लोकप्रियता मिली और अब भी उनको शक्तिमान की गीता विश्वास के रूप में पहचाना जाता है। गौर करें वैष्णवी महंत के मौजूदा हालातों की तरफ तो वह अब भी एक्टिंग लाइन में एक्टिव हैं और डेली सोप के अलावा, मूवीज-वेब सीरीज करती नजर आती हैं। अपने परिवार के साथ वह मुंबई में रह रही हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
बता दें कि वैष्णवी ने लेस्ली मैकडोनाल्ड के साथ शादी रचाई और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम मार्गरेट मैकडोनाल्ड है, जो अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत दिखती हैं। 50 साल की उम्र में वैष्णवी मैकडोनाल्ड की ब्यूटी भी कम नहीं हुई है और शक्तिमान के बाद उनका लुक अब काफी हद तक बदल गया है, जिसका अंदाजा इन फोटोज के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
गीता विश्वास ने बॉलीवुड में किया काम
बतौर एक्ट्रेस वैष्णवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी। हॉरर थ्रिलर वीराना के जरिए उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। उनकी कुछ पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-
-
वीराना
-
मैदान-ए-जंग
-
बंबई का बाबू
-
बाबुल
-
सुपर नानी
-
दोस्ती के साइड इफ्केट्स
इसके अलावा टीवी सीरियल सपने सुहाने लड़कपन के को लेकर भी वैष्णवी महंत ने काफी लोकप्रियता हासिल की।
ये भी पढ़ें- 90s के बच्चों का चहेता 'सुपरहीरो', कहानी इतनी तगड़ी कि IMDb ने भी दे डाली थी 8.6 की रेटिंग, आपने देखी है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।