Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 9 Winner: सीजन 9 का विनर बन गया रियलिटी शो का किंग, बिग बॉस से चमकी थी किस्मत

    सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बिग बॉस 19 की शुरुआत से पहले बात सीजन 9 (Bigg Boss 9) की कर रहे हैं जिसका विनर रियलिटी शो का किंग बन गया था। आइए जानते हैं कि इस सीजन में किन पॉपुलर कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:17 AM (IST)
    Hero Image
    इस कंटेस्टेंट ने जीता था बिग बॉस का सीजन 9 (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के बीच हमेशा चुनिंदा सीरियल या रियलिटी शो का जिक्र चलता है। इनमें बिग बॉस का नाम भी शामिल किया जाता है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस शो को बीते कई साल से होस्ट करते आ रहे हैं और अब सीजन 19 के साथ यह शो एक बार टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बीच बात सीजन 9 की कर रहे हैं, जो कई वजह से चर्चा में रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का नौंवा सीजन दर्शकों के लिए काफी खास रहा था। इस सीजन की थीम डबल ट्रबल थी। इसके तहत घर के अंदर शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में भेजा गया था। यही एक बड़ा कारण था कि घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी।

    सीजन 9 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स

    सलमान खान के इस रियलिटी शो में टीवी स्टार्स भी एंट्री करते हैं। सीजन 9 के पॉपुलर सदस्यों की बात करें, तो इस लिस्ट में प्रिंस नरूला, मंदाना करीमी, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, रोशेल राव, युविका चौधरी और रिमी सेन जैसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स का नाम शामिल था।

    Photo Credit- IMDb

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: टीवी की टीआरपी बढ़ाने आ रहे हैं सलमान खान! कब और कहां देख पाएंगे बिग बॉस का नया सीजन?

    फिनाले एपिसोड में दर्शकों की धड़कनें तेज कर देने वाला मुकाबला देखने को मिला। अंत में बाजी मारी प्रिंस नरूला ने और वे बने बिग बॉस सीजन 9 के विजेता। प्रिंस ने न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि एक बड़ी राशि की प्राइज मनी भी जीती।

    रियलिटी शो का किंग बन गया सीजन 9 का विनर

    टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स को पहचान जरूर मिल जाती है। खासतौर पर विनर को इस शो के बाद प्रोजेक्ट्स की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। सीजन 9 के विनर की ट्रॉफी प्रिंस नरूल ने अपने नाम की।

    Photo Credit- IMDb

    बिग बॉस के बाद प्रिंस नरूला ने टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट रियलिटी शोज में काम किया। उन्होंने लगातार शोज में जीत हासिल करके रियलिटी शोज किंग का टैग हासिल कर लिया। हाल ही में वह रोडीज के हालिया सीजन में नजर आए थे, जिसमें वह एल्विश संग अपने विवाद को लेकर भी चर्चा में रहे थे।

    क्यों खास था बिग बॉस का सीजन 9?

    • डबल ट्रबल नाम की थीम अनोखी थी।
    • बिग बॉस सीजन 9 में दमदार टास्क थे।
    • कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती, दुश्मनी और रोमांस का रिश्ता देखने को मिला।
    • प्रिंस नरूला की यादगार जीत ने सीजन को ऐर ज्यादा खास बना दिया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 8 Winner: बिग बॉस के सीजन 8 में हुआ था सबसे बड़ा विवाद, इस कंटेस्टेंट ने जीती थी ट्रॉफी