Bigg Boss 19: टीवी की टीआरपी बढ़ाने आ रहे हैं सलमान खान! कब और कहां देख पाएंगे बिग बॉस का नया सीजन?
बिग बॉस सीजन 19 टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बार शो में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। सलमान खान इस सीजन में भी बतौर होस्ट वापसी कर रहे हैं। सीजन 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की भी खूब चर्चा चल रही है। आइए जानते हैं कि इस शो को कब और कहां आप देख पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान सीजन 19 में बतौर होस्ट एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। मेकर्स ने इस बार शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। इस बार बीबी हाउस की थीम घरवालों की सरकार है। शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों को शहनाज के भाई शहबाज और मृदुल तिवारी में एक की एंट्री कन्फर्म करने का मौका वोटिंग के जरिए दिया।
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार शो का लोगो बदला गया है। इसमें हो रहे बदलाव के कारण दर्शकों की एक्साइटमेंट भी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं कि आप इस पॉपुलर रियलिटी शो को कब और कहां देख पाएंगे?
इस डेट से होगा बिग बॉस 19 का प्रीमियर
बिग बॉस 19 का लुत्फ ओटीटी पर भी उठाया जा सकता है। सलमान खान के शो के अपकमिंग सीजन की घोषणा करते समय ही साफ हो गया था कि यह टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आएगा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के लिए कन्फर्म हुआ इस एक्टर का नाम? तमन्ना भाटिया के साथ कर चुका है काम
बिग बॉस की टीम ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो के साथ ही मेकर्स ने शो की प्रीमियर डेट से पर्दा उठाया। ऐसे में साफ है कि बिग बॉस का सीजन 19 जल्द ही यानी 24 अगस्त, 2025 को टीवी पर दस्तक देगा।
ओटीटी और टीवी पर कितने बजे आएगा शो?
बिग बॉस 19 के प्रोमो में घोषणा की गई कि रियलिटी शो कलर्स टीवी पर रात को 10:30 बजे आएगा। एक बड़ा ट्विस्ट यह है कि ओटीटी पर आप शो को 9 बजे ही देख पाएंगे। शायद मेकर्स ने ऐसा लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए किया है।
Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस को होस्ट बीते कई सालों से कर रहे हैं। नए सीजन में भाईजान ड्रामा और मनोरंजन का तड़का लेकर आएंगे। इस सीज़न की थीम 'घरवालों की सरकार' है। इससे पता चल गया है कि घर के अंदर लोकतंत्र का तड़का लगने वाला है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि और कौन-से बदलाव मेकर्स ने किए हैं, जो लोगों को शो देखने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।