Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 के लिए कन्फर्म हुआ इस एक्टर का नाम? तमन्ना भाटिया के साथ कर चुका है काम

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस बार शो में घरवालों की सरकार चलेगी और कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। कलर्स टीवी का यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बीच एक मशहूर एक्टर का नाम शो के लिए कन्फर्म हो गया है।

    Hero Image
    सलमान खान के शो में हुई इस एक्टर की एंट्री (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बार बीबी हाउस में घरवालों की सरकार चलेगी। विवादित रियलिटी शो के शुरू होने से पहले ही कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कलर्स टीवी का यह पॉपुलर शो टीवी पर दस्तक देने के बेहद करीब पहुंच चुका है। इस बीच एक मशहूर एक्टर का नाम शो के लिए कन्फर्म हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 कई मायनों में खास साबित होने वाला है। यह सीजन शो के इतिहास में पहला सबसे लंबा सीजन होगा। तीन महीने तक सलमान खान बतौर होस्ट नजर आएंगे और बाद में करण जौहर, फराह खान जैसे मशहूर सितारे इस जिम्मेदारी को हर सप्ताह निभा सकते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है।

    बिग बॉस 19 में हुई इस एक्टर की एंट्री?

    टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा खबर ने हालिया पोस्ट में दावा किया है कि सलमान खान के शो में एक मशहूर अभिनेता की एंट्री कन्फर्म हो गई है।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शहीद की पत्नी को ऑफर हुआ सलमान खान का शो? सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी इमोशनल तस्वीर

    टीवी और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बजाज का नाम बिग बॉस 19 के लिए तकरीबन फाइनल माना जा रहा है। अभिषेक के बारे में बता दें कि उन्होंने छोटे पर्दे पर कई पॉपुलर सीरियल में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह कायम की।

    बड़े पर्दे पर भी दमदार रोल निभा चुके हैं अभिषेक

    टीवी ही नहीं, बड़े पर्दे पर भी अभिषेक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। उनके फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने बतौर एक्टर करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। इसके अलावा, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में भी वह नजर आए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने तमन्ना भाटिया के साथ उनकी फिल्म बबली बाउंसर में भी काम किया था।

    अगर वायरल रिपोर्ट का दावा सच साबित होता है, तो बिग बॉस के अंदर अभिषेक बजाज का सफर देखने लायक साबित होगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स और खुद एक्टर ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन दादी की बिग बॉस में एंट्री? ड्रामा के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का