Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 Contestants List: सलमान के शो में मचेगा बवाल, प्रीमियर से पहले ही लीक हो गई कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:21 PM (IST)

    सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 नए ट्विस्ट के साथ जल्द ही टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। प्रीमियर से पहले ही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट (Bigg Boss 19 Contestants List) लीक हो गई है। संभावित कंटेस्टेंट्स में कई पॉपुलर सितारों का नाम है। आइए जानते हैं कि किसका नाम बिल्कुल फाइनल हो चुका है।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 कुछ नए ट्विस्ट के साथ छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। टीवी का ये विवादित शो बेहद जल्द शुरू होने वाला है और इससे जुड़े अपडेट्स लगातार लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। शो के प्रीमियर से पहले ही अब कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक हो गई है। आइए जानते हैं कि बीबी हाउस में कौन-कौन नजर आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 से कई मशहूर सितारों का नाम जुड़ा, लेकिन कुछ टीवी स्टार्स ने शो में अपनी एंट्री को साफतौर पर मना कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों ने शो का हिस्सा बनने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आखिरकार अब एक कंटेस्टेंट्स की काफी हद तक कन्फर्म लिस्ट (Bigg Boss 19 Contestants List) सामने आ गई है।

    Photo Credit- Instagram

    बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

    बिग बॉस ताजा खबर के इंस्टाग्राम पेज पर शो के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की गई है। इसमें देखने को मिल रहा है कि शो में कई बड़े टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स की एंट्री होगी।

    • गौरव खन्ना
    • बेसिर अली
    • अश्नूर कौर
    • हुनर हाली
    • आवेज दरबार और नगमा
    • मृदुल तिवारी और शहबाज (इनमें से कोई एक)
    • पायल गेमिंग
    • शरद मल्होत्रा (कन्फर्म नहीं)
    • सिवेट तोमर
    • शफाक (जो चोटिल होने के बाद बाहर हो गईं)
    • अनाया बंगार
    • अली काशिफ खान और जीशान कादरी
    • पूजा गौर (संभावित)

    हर साल की तरह इस बार भी शो के मेकर्स 1 से 2 कंटेस्टेंट्स के नाम में बिल्कुल लास्ट मिनट में बदलाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं, शो के साथ कुछ बड़े सितारों के नाम भी बिल्कुल शो शुरू होने से पहले जोड़े जा सकते हैं।

    बिग बॉस 19 टीवी पर कब शुरू होगा?

    बिग बॉस का नया सीजन 24 अगस्त से टीवी पर शुरू होने वाला है। खास बात है कि जियो हॉटस्टार पर यह टीवी चैनल से पहले दस्तक देगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस बार शो में कौन-कौन से चेहरे लेकर आते हैं और घर के अंदर कैसी जंग देखने को मिलती है।