Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले खींचे कदम अब Bigg Boss को लेकर निर्माता ने लिया शॉकिंग फैसला, Colors नहीं इस चैनल पर आएगा सलमान का शो?

    सलमान खान के विवादित शो के 18 सीजन काफी अच्छे गए लेकिन बिग बॉस का 19वां सीजन अधर में लटकता हुआ दिख रहा है। पहले खबर आई थी कि बिग बॉस के निर्माताओं ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस का 19वां सीजन तो मेकर्स लेकर आ रहे हैं लेकिन शो किसी और चैनल के पास जा सकता है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 22 Apr 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस का अगला सीजन कलर्स पर नहीं होगा ऑनएयर/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस के अगले सीजन का ऑडियंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। वैसे तो हर साल सलमान खान का विवादित शो अक्टूबर में ऑनएयर हो जाता है, लेकिन इसके 19वें सीजन को लेकर थोड़ी कंफ्यूजन बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ये खबर आ रही थी कि कलर्स के दो सबसे पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' और 'बिग बॉस-19' से मेकर्स ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, जिसकी वजह इन दोनों शो के नए सीजन नहीं आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद ये अपडेट आया कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी को नए निर्माता मिल गए हैं और सबसे बड़े रियलिटी शो जरूर ऑनएयर होंगे। हालांकि, अब जो खबर सामने आई है, उससे कलर्स के फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगना तय है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने एक बहुत बड़ा फैसला अपने इस विवादित शो को लेकर लिया है। 

    कलर्स पर अब नहीं आएगा बिग बॉस का नया सीजन? 

    बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी से जुड़ी पल-पल की अपडेट देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने बिग बॉस सीजन 19 को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में एक्सक्लूसिव दावा करते हुए बताया कि बानीजे एशिया जो पिछले कई सालों से सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस को प्रोड्यूस कर रहा है, उन्होंने सोनी टीवी से इस शो को लेकर बात की है। 

    Photo Credit- Instagram

    अगर सोनी टीवी के साथ प्रोडक्शन हाउस की बात बन जाती है, तो बिग बॉस का सीजन 19 कलर्स पर नहीं, फैंस को इस चैनल पर देखने को मिलेगा। वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस शो की शुरुआत सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ ही हुई थी। बिग ब्रदर की फ्रेंचाइजी का पहला सीजन इसी शो चैनल पर आया था। हालांकि, मेकर्स की तरह से इसकी पुष्टि नहीं की गई है और न ही दैनिक जागरण इसका दावा करता है। 

    यह भी पढ़ें: नहीं टूटने दिया फैंस का दिल! Khatron Ke Khiladi 15 और बिग बॉस पर आया ऐसा अपडेट, खुशी से झूम उठेंगे आप

    क्या कलर्स को छोड़कर फिर सोनी के पास आएंगे सलमान खान?

    अब मेकर्स के इस फैसले के बाद सलमान खान कलर्स का साथ छोड़कर सोनी टीवी के पास आते हैं या नहीं, ये खुद में ही एक बड़ा सवाल है। वह पिछले 14 साल से इस शो को कलर्स पर होस्ट कर रहे हैं और उनके साथ सलमान खान का एक अटूट रिश्ता बन चुका है। हालांकि, कलर्स से पहले से 'सिकंदर' एक्टर का नाता सोनी टीवी से जुड़ा हुआ है, क्योंकि वह उस पर दस का दम होस्ट करते थे। 

    salman khan_bigg boss 19

    Photo Credit- Instagram

    अब सलमान खान का फैसला क्या होगा, ये तो जैसे-जैसे बिग बॉस 19 के ऑनएयर होने की घड़ी पास आएगी, वैसे-वैसे क्लियर होगा। हम आपको याद दिला दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कलर्स का कोई शो सोनी टीवी के पास गया है। इससे पहले झलक दिखला जा का पिछला सीजन भी सोनी पर आया था।

    यह भी पढ़ें:  बिग बॉस 16 के विनर MC Stan ने इन्फ्लुएंसर्स को भेजे फ्लर्टी मैसेज! DM का स्क्रीनशॉट वायरल, ट्रोल हुए रैपर