बिग बॉस 16 के विनर MC Stan ने इन्फ्लुएंसर्स को भेजे फ्लर्टी मैसेज! DM का स्क्रीनशॉट वायरल, ट्रोल हुए रैपर
अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जाने-माने रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) फिर से मुश्किल में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके DM के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने कुछ इन्फ्लुएंसर्स को फ्लर्टी मैसेज भेजे थे। इस वजह से रैपर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स को कैसे मैसेज भेजे हैं जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एमसी स्टैन के नाम से मशहूर अल्ताफ शेख एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इसकी वजह उनके कुछ DM के स्क्रीनशॉट्स का वायरल होना है। कुछ इंन्फ्लुएसर्स ने सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन का मैसेज शेयर किया है जो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
बिग बॉस से घर-घर में पॉपुलर हुए एमसी स्टेन अक्सर हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेते हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उनके गुमशुदा होने की खबर फैली थी। उनके गुमशुदा के पोस्टर्स कई शहरों में लगे थे। तब लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं।
इन्फ्लुएंसर को बताया खूबसूरत
हाल ही में, एक रेडिट यूजर ने एक DM का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एमसी स्टैन के एक इंन्फ्लुएंसर को मैसेज किया था। दावे के मुताबिक, DM में एमसी स्टैन ने रेया (Rehya) नाम की इन्फ्लुएंसर को खूबसूरत बताया। स्क्रीनशॉट पर लिखा है, "एमसी स्टैन रेया के ब्रोकन फोन पर।" यूजर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "एमसी स्टैन इन्फ्लुएंसर के डीएम में।"
Mc Stan sliding in influencer’s dms
इनको भी भेजा है मैसेज
एक और रेडिट यूजर ने एमसी स्टैन के दूसरे DM का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो उन्होंने किसी इन्फ्लुएंसर को भेजा था। स्क्रीनशॉट के ऊपर लिखा है, "एमसी स्टैन मेरे DM में क्या कर रहा है।" इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि स्टैन ने उन्हें मैसेज में कहा, "आपका डायल क्या है। हे भगवान, आप बहुत खूबसूरत हैं।" यही नहीं, एमसी स्टैन ने एक और इन्फ्लुएंसर को भी इसी तरह का मैसेज किया है। उनका नाम नायला हुसैन है।
यह भी पढ़ें- MC Stan का हुआ ब्रेकअप? रैपर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा - 'सिंगल हूं'
MC Stan getting into an influencer’s DM LMAO
ट्रोल हो रहे एमसी स्टैन
सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन के DM के ये स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहे हैं जिसकी वजह से रैपर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "मिल गया सुकून, करवा ली बेइज्जती।" कुछ लोगों ने रैपर को क्रीपी बताया। एक ने कहा, "यह बहुत शर्म की बात है।"
4 महीने से लाइमलाइट से दूर स्टैन
मालूम हो कि 2024 में एमसी स्टैन ने खुलासा किया था कि उनका अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड बूबा से ब्रेकअप हो गया है। जब से उन्होंने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की है, तभी से वह सोशल मीडिया से गायब हैं। उन्होंने आखिरी बार 30 नवंबर 2024 को एक पोस्ट किया था। तब से वह सोशल मीडिया से गायब हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।