‘कर्मों का फल…’ इंस्टाग्राम सस्पेंड होने पर आया Lovekesh Kataria का रिएक्शन, एल्विश के फैंस पर साधा निशाना?
बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में नजर आए लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) अक्सर चर्चा में रहते हैं। एल्विश यादव (Elvish Yadav) के करीबी दोस्त का इंस्टाग्राम अकाउंट अब सस्पेंड हो चुका है। इन दिनों यूट्यूबर को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने खुद यूट्यूब व्लॉग के जरिए रिएक्शन दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है। लव के बारे में बता दें कि वह पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुके हैं। इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ। इससे पहले लवकेश उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने करीबी दोस्त एल्विश यादव का सपोर्ट किया था। प्रशंसकों की वोट के कारण ही, एल्विश यादव वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने के बाद भी बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने थे।
लवकेश ने लेटेस्ट व्लॉग के जरिए इंस्टा अकाउंट के सस्पेंड होने की जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस का आरोप है कि एल्विश के समर्थकों ने उनके अकाउंट को मास रिपोर्ट किया है। इस वजह से अकाउंट सस्पेंड हो गया। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा भी चल रही है कि यह विवाद लवकेश के एल्विश की टीम से खुद को अलग करने के फैसले के बाद शुरू हुआ है।
नेगेटिविटी से परेशान हुए लवकेश
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम लवकेश ने सोशल मीडिया पर बढ़ती नेगेटिविटी पर बात की है। उन्होंने कहा, 'मेरा इंस्टाग्राम सस्पेंड हो गया है। ट्रोलिंग का सामना सभी को करना पड़ता है, लेकिन जब इतनी ज्यादा नेगेटिविटी बढ़ जाती है, तो लगता है कि इंटरनेट टॉक्सिक हो चुका है। लोग निशाना साधना शुरू कर देते हैं। मुझे ऐसे यूजर्स पर दया आती है कि उनकी जिंदगी में ऐसी क्या उदासी चल रही होगी, जो इतनी ज्यादा नकारात्मक बातें लिखते हैं।'
ये भी पढ़ें- लवकेश कटारिया की कलाई पर Shivani Kumari ने बांधी राखी, बदले में अपने 'भाई' से मिला खास तोहफा
लवकेश ने यह भी बताया कि उन्होंने मेटा के कर्मचारियों से इस मामले में मदद भी मांगी है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा,
कोई बात नहीं, अब जो होगा देखा जाएगा। सबको अपने कर्मों का फल यहीं मिलेगा। हम किसी का बुरा बिल्कुल नहीं चाहते हैं, बस अपने अच्छे कर्म करते रहेंगे।
Photo Credit- IMDB
लवकेश का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग दूसरों को नीचे गिराने की कोशिश में लगे रहते हैं, बजाय किसी का समर्थन करने के। उन्होंने आगे कहा, 'आपके परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को छोड़कर कोई आपका अच्छा नहीं चाहता है। ये दुनिया बहुत खराब है, जिसमें कुछ लोग आपकी छवि बिगाड़ने की कोशिश जरूर करेंगे। लेकिन आपको बस अपने काम पर फोकस करना है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।