नहीं हट रहा है Bigg Boss के नए सीजन पर लगा ग्रहण? Salman Khan के शो को लेकर आई दिल तोड़ने वाली खबर
सलमान खान के विवादित शो को किसी की बुरी नजर लग गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेकर्स के हाथ खींचने के बाद ये सवाल था कि इस शो का अगला सीजन आएगा या नहीं। अब इस शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है जिससे फैंस बहुत ही निराश होने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस एक ऐसा कंट्रोवर्शियल शो है, जिसके साथ दर्शक बड़े ही करीब से जुड़े हुए हैं। जब से ये शो ऑनएयर होता है, तब से लेकर इस विवादित शो के फिनाले तक ऑडियंस सलमान खान के बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने वाले हर कंटेस्टेंट पर पैनी निगाहें रखती है।
अब तक इस विवादित शो के 18 टीवी और 3 ओटीटी पर सीजन आ चुके हैं, जो सफल रहे हैं। सलमान खान ने पिछले 14 साल से इसकी मेजबानी की कमान संभाली है। हालांकि, अब बिग बॉस का OTT और 19वां सीजन लगातार किसी न किसी कारण की वजह से विवादों में घिरा हुआ है। अब सलमान के शो को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस को धक्का लगने वाला है।
बिग बॉस ओटीटी 4 का प्लान हुआ कैंसिल?
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों ही बड़े रियलिटी शोज को निर्माता बानी जय ने करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद मेकर्स इस शो के लिए नए प्रोड्यूसर की तलाश कर रहे थे। ये भी रिपोर्ट्स थी कि अब ये शो कलर्स की जगह सोनी टीवी पर ऑनएयर होगा।
यह भी पढ़ें: पहले खींचे कदम अब Bigg Boss को लेकर निर्माता ने लिया शॉकिंग फैसला, Colors नहीं इस चैनल पर आएगा सलमान का शो?
Photo Credit- Instagram
अब कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस की हर जानकारी शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने सलमान के शो पर नया अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि अब बिग बॉस ओटीटी 4 का अगला सीजन नहीं आएगा। इस वक्त मेकर्स का पूरा फोकस इसके सीजन 19 पर है। हालांकि, बिग बॉस 19 भी टीवी पर नहीं, जियो हॉटस्टार पर ऑनएयर होगा। मेकर्स या चैनल की तरफ से खतरों के खिलाड़ी 15 और बिग बॉस के 19वें सीजन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
बिग बॉस के अगले सीजन पर दर्शकों ने दिया ऐसा रिएक्शन
बिग बॉस से जुड़ी इस खबर के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद एक यूजर ने लिखा, "सही है साल में 2 बार इस शो को देखकर बोरियत फील होती है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "देख लेना अगर बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 नहीं आया तो 19वां सीजन सुपरडुपर हिट होगा"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इस बार होस्ट भी चेंज होना चाहिए, सलमा खान की जगह अक्षय कुमार को लेकर आना चाहिए"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।