Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 3 में पहला कंटेस्टेंट बनेगा ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर? मुनव्वर फारूकी से हैं नजदीकियां

    बिग बॉस ओटीटी को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी शेयर कर दी गई है। पिछले कई दिनों से शो को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही थी। एक रिपोर्ट में तो ये भी कहा गया कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इस साल नहीं आएगा। हालांकि ये सिर्फ कोरी अफवाह निकली। बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर ऑफिशियल अपडेट आ चुकी है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान के शो में पहला कंटेस्टेंट बनेगा ये सोशल मीडिया स्टार? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा बटोर रहा है। मंगलवार को मेकर्स ने ओटीटी के तीसरे सीजन पर मुहर भी लगा दी। इसके साथ अब बिग बॉस ओटीटी 3 में शामिल होने पहले कंटेस्टेंट को लेकर अपडेट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 17 के बाद फैंस का इंटरेस्ट शो के ओटीटी वर्जन को लेकर बना हुआ है। हाल ही में खबर आई कि इस साल बिग बॉस ओटीटी 3 नहीं आएगा। हालांकि, ये खबर सिर्फ अफवाह निकली।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: खुशी से झूम उठेंगे 'बिग बॉस' के फैंस, सलमान खान के शो लेकर आई ये ऑफिशियल अपडेट

    बिग बॉस फैंस को मिली राहत

    बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से 16 अप्रैल को आधिकारिक घोषणा की गई है। मेकर्स ने सलमान खान के चेहरे के साथ एक पोस्ट शेयर किया और जानकारी दी कि बिग बॉस ओटीटी 3 जल्द शुरू होगा। पोस्ट में कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस से पूछा गया कि वो आखिर शो में किसे देखना चाहते हैं। इसके बाद तो पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार हो गई।

    कौन बन सकता है पहला कंटेस्टेंट ?

    बिग बॉस ओटीटी 3 के पोस्ट पर कमेंट किए ज्यादातर नाम सोशल मीडिया की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं यानी इन्फ्लुएंसर है। इससे एक बात तो साफ हो गई कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस ओटीटी में कई सोशल मीडिया पर्सनैलिटीज दिखने वाली हैं। कमेंट सेक्शन में एक ऐसा नाम आया जिससे काफी दूसरे यूजर्स ने खूब सपोर्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- Khaali Botal Song: अभिषेक कुमार और आयशा खान का म्यूजिक वीडियो 'खाली बोतल' हुआ रिलीज, छा गई 'बिग बॉस' की जोड़ी

    View this post on Instagram

    A post shared by Sadakat Khan (@sadakat.khan_ms)

    मुनव्वर फारूकी से हैं करीबियां

    बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सामने आए इस कंटेस्टेंट का नाम सदाकत खान है। एंडमोल सनशाइन के पोस्ट पर सामने आया ये नाम मुनव्वर फारूकी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, सदाकत खान कई बार सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी के साथ नजर आ चुके हैं, दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। सदाकत खान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अब फैंस कुछ भी कहे, शो में नजर तो वहीं आएगा जिसे मेकर्स चुनेंगे।