Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khaali Botal Song: अभिषेक कुमार और आयशा खान का म्यूजिक वीडियो 'खाली बोतल' हुआ रिलीज, छा गई 'बिग बॉस' की जोड़ी

    आयशा खान (Ayesha khan) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) पहली बार बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे। शो में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। अब बिग बॉस 17 के बाहर भी इनकी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। अभिषेक कुमार और आयशा खान प्रोफेशनल फ्रंट पर भी साथ काम कर रहे हैं। इस बीच दोनों का म्यूजिक वीडियो खाली बोतल रिलीज हो गया है। 

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 16 Apr 2024 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    अभिषेक कुमार और आयशा खान का म्यूजिक वीडियो 'खाली बोतल' हुआ रिलीज, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आयशा खान और अभिषेक कुमार की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में दोनों अपने म्यूजिक वीडियो खाली बोतल का एलान किया था। वहीं, 16 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। खाली बोतल में आयशा खान और अभिषेक कुमार एक नए लुक में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयशा खान और अभिषेक कुमार के इस गाने को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। वीडियो में एक्टर्स के कॉसम्यूम से लेकर सेटअप तक, लगभग सब कुछ ध्यान खींचने वाला है। गाना देखकर ऐसा लग रहा है कि टी-सीरीज ने खाली बोतल पर मोटी रकम खर्च की है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: खुशी से झूम उठेंगे 'बिग बॉस' के फैंस, सलमान खान के शो लेकर आई ये ऑफिशियल अपडेट

    कैसा है आयशा-अभिषेक का गाना ?

    आयशा खान और अभिषेक कुमार स्टारर खाली बोतल को परंपरा टंडन ने गाया है। वहीं, मनन भारद्वाज ने लिरिक्स लिखे हैं और कंपोज भी किया है। खोली बोतल की कहानी की बात करें, तो ये एक लव स्टोरी है, जिसमें प्यार, धोखा और सस्पेंस समेत तक, कई मसाले मौजूद है।

    बिग बॉस ने दिलाई पॉपुलैरिटी

    आयशा खान और अभिषेक कुमार पहली बार बिग बॉस 17 में साथ नजर आए थे। हालांकि, दोनों कपल नहीं थे, लेकिन इनके बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। बिग बॉस 17 में आयशा खान, मुनव्वर फारूकी की एक्स की तौर पर शामिल हुई थीं। वहीं, अभिषेक कुमार शो में मुनव्वर फारुकी के क्लोज फ्रेंड थे। आयशा खान और अभिषेक कुमार ने पहली पर तब ध्यान खींचा जब दोनों ने सांवरे का गाना रिक्रिएट किया था।

    यह भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ फिर लौटने को तैयार, इस दिन से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन

    आयशा और अभिषेक की केमिस्ट्री

    बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा ने साथ में म्यूजिक वीडियो सांवरे किया था, जो हिट हुआ था। फैंस के बीच सांवरे को खूब पसंद किया गया। इस बीच सॉन्ग के प्रमोशन के लिए अभिषेक कुमार ने एक वीडियो आयशा खान के साथ भी बनाया। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।