Bigg Boss: इस किताब से प्रेरित है बिग बॉस की पूरी थीम, कैसे घर-घर में छाया ये शो
Bigg Boss सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला बिग बॉस शो इंटरनेशनल रियलिटी टीवी फॉर्मेट बिग ब्रदर पर आधारित है जिसकी शुरुआत 1990 के दशक के अंत में डच निर्देशक जॉन डी मोल ने की थी। बिग ब्रदर शो का नाम और इसकी थीम एक नॉवेल से इंस्पायर है। जिसे जॉर्ज ऑरवेल ने लिखा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस आज घर-घर में मशहूर हो चुका है। आपको बता दें यह शो इंटरनेशनल रियलिटी टीवी फॉर्मेट बिग ब्रदर का इंडियन वर्जन है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इस तरह का आइडिया सबसे पहले किसे और कैसे आया होगा? दरअसल यह आइडिया जॉर्ज ऑरवेल नाम के राइटर की एक नॉवेल से आया जिसका नाम है 1984। बिग बॉस नाम और शो की थीम जिसमें घर के अंदर कंटेस्टेंट की निगरानी कैमरों द्वारा करना इसे जॉर्ज ऑरवेल के 1949 के उपन्यास नाइनटीन एटी-फोर से लिया गया है।
क्या है 1984 नॉवेल की थीम
ऑरवेल के उपन्यास में, 'बिग ब्रदर'एक शासन का प्रतीक है जो अपने नागरिकों के जीवन पर नजर रखता है और उन्हें नियंत्रित करता है। रियलिटी शो इसी अवधारणा का उपयोग करके एक ऐसा शो बनाता है जहां घर के सदस्य कैमरों और माइक्रोफोन की निरंतर निगरानी में रहते हैं। इसकी टैगलाइन है- बिग ब्रदर इज वॉचिंग यू।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अंडे के चक्कर में आधी रात को घर में हुआ भयंकर झगड़ा, कुनिका सदानंद पर चिल्ला पड़ा एक्टर
बिग ब्रदर का इंडियन वर्जन है बिग बॉस
दिलचस्प बात यह है कि ओरिजिनल शो का फॉर्मेट बिग ब्रदर था और इसकी शुरुआत नीदरलैंड में हुई थी, जहां प्रतियोगियों को पहले सौ दिनों तक एक ही घर में एक साथ रहने के लिए मजबूर किया जाता था। सीबीएस ने अमेरिका में प्रसारित करने से पहले डच प्रसारकों से उस शो के अधिकार खरीद लिए थे। इसके कारण उन पर कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा चला, मामला अदालत के बाहर सुलझा लिया गया।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बिग ब्रदर से इंस्पायर होकर भारत में बिग बॉस बनाया गया। जिसने टेलीविजन के चलन और सेलिब्रिटी की अवधारणा को प्रभावित किया है। यह शो अपने ड्रामा, इमोशनल मूमेंट और घरवालों के बीच गहन बातचीत के लिए जाना जाता है। कई मशहूर हस्तियों और सार्वजनिक हस्तियों ने इस शो में भाग लिया है, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। जुलाई 2025 तक, बिग बॉस के कई सीजन हिंदी, कन्नड़, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी और मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं में प्रसारित हो चुके हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
फिलहाल बिग बॉस का 19वां सीजन चल रहा है और इसमें बिग डिजिटल क्रिएटर्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोग कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए। शो में 16 कंटेस्टेंट्स आए हैं जिनमें अवेज दरबार, अशनूर कौर, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसज़ेक, गौरव खन्ना, बसीर अली, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और जीशान कादरी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।