बिग बॉस फेम सोफिया हयात का हुआ था ये हाल, एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरा शरीर चलने, वॉशरूम जाने तक के लायक नहीं था'

Sofia Hayat सोफिया हयात को बिग बॉस रियलिटी शो से पहचान मिली थी। वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। हालांकि पिछले काफी समय से वह मनोरंजन जगत से नदारद रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया।