Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट Tina Datta की करीबी का हुआ निधन, एक्ट्रेस का कैप्शन देख भर आएगा दिल
टीवी के कई फेमस शोज में नजर आ चुकीं टीना दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक दुखद खबर फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है। एक्ट्रेस अक्सर उनके साथ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती थीं। फैंस भी टीना के इस दुख में शामिल होते हुए उन्हे शोक व्यक्त कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tina Datta: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। टीना दत्ता की नानी का निधन हो गया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ये खबर अपने सभी फैंस को दी है। फिलहाल टीना एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और अपने सभी फैंस से उन्होंने इस दुखद समय में साथ देने के लिए कहा है।
टीना दत्ता की नानी का निधन
टीना दत्ता ने अपने ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया की उन्होंने अपनी नाना को खो दिया है। टीना दत्ता अपनी नानी के काफी क्लोज थीं और उनसे जुड़े मोमेंट्स सोशल मीडिया अक्सर साझा करती रहती थीं।
Photo Credit- Instagram
पोस्ट में उन्होंने बताया कैसे भगवान में विश्वास रखना एक्ट्रेस ने अपनी नानी से सीखा था। टीना ने अपनी नानी के साथ बहुत प्यारे वीडियो शेयर किए जिन्हें देखकर आप इमोशनल भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Elimination: अरे रे रे! कंधे पर बैठकर आईं कंटेस्टेंट का खत्म हो गया सफर, नहीं मिला ट्रॉफी का स्वाद
View this post on Instagram
टीना ने नानी के लिए शेयर किया पोस्ट
टीना ने नानी के लिए काफी इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिस पर उनके फैंस उनकी नानी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे दिल का एक टुकड़ा खो गया… कोई जो मेरे लिए बहुत प्रिय थी और जिन्होंने मुझे पूरे दिल से प्यार किया… वो मेरे लिए एक सेफ जगह थीं… मेरा आरामदायक जोन, मेरी खुशी… अब और किस और लव यू कहने को नहीं है… अब गाल खींचने को भी कोई नहीं, अब और नहीं जिसे मैं परेशान कर सकूं नेल पॉलिश लगाकर, अब बेहतरीन मीठे व्यंजन और भोग बनाने के लिए भी कोई नहीं, अब कोई नहीं है कॉल करके पूछने को कि कब आओगी।
Photo Credit- Instagram
टीना के पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
टीना ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि आज जो भी मैं थोड़ा बहुत वो आध्यात्मिक हैं उसका श्रेय उनकी नानी को ही जाता है। उन्होंने लिखा, 'मुझे पूरे दिल से आपकी याद आएगी नानी मां, बिना आपके चीजें कभी भी वैसी नहीं होंगी, शब्द कम पड़ जाते हैं, आपने मेरे दिल में एक बहुत खास जगह बनाई और मैंने भी और मुझे पता है कि मैं ही आपकी पसंदीदा थी। बहुत प्यार करती हूं नानी मां। टीना के पोस्ट पर उनके फैंस ने दुख जाहिर किया है और उनकी नानी को आत्मा को शांति मिलने की भी दुआ की है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।