Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajaz Khan की पत्नी छह महीने बाद हुईं जेल से रिहा, ड्रग्स से जुड़े केस में फंसी थीं Fallon Guliwala

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 08:47 PM (IST)

    सलमान खान के विवादित शो में नजर आए बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान और कंट्रोवर्सी साथ-साथ चलते हैं। साल 2021 में एजाज खान को NCB ने ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार किया था। 26 महीने बाद अभिनेता को रिहा किया गया था। ऐसा ही एक ड्रग्स केस उनकी पत्नी के खिलाफ भी था जिसकी वजह से वह छह महीने जेल में बंद रहीं।

    Hero Image
    जेल से रिहा हुईं एजाज खान की पत्नी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते साल 8 अक्टूबर को एजाज खान के ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी को कस्टम ऑफिशियल ने गिरफ्तार किया था, जिसमें ये जानकारी सामने आई थी कि उस शख्स ने कोरियर सर्विस से 100 ग्राम गांजा विदेश से मंगवाया था। कथित तौर पर छानबीन के दौरान इस मामले में एजाज खान की विदेशी पत्नी फॉलन गुलिवला का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग्स केस में जुड़े मामले में फंसी फॉलन को छह महीने की जेल हुई। उन्हें मुंबई के भायखला जेल में रखा गया था।  छह महीने की सजा पूरी करने के बाद एजाज खान की पत्नी जेल से रिहा हो गई हैं, जिसकी जानकारी खुद बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। 

    तूफान के बाद एक नए चैप्टर की शुरुआत- एजाज खान

    हमारी सहयोगी वेबसाइट मिड डे की एक खबर के मुताबिक, एजाज खान की पत्नी को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, अभिनेता के घर जोगेश्वरी में बीते साल कस्टम ऑफिशियल ने रेड मारी थी, जहां उनके घर से कथित तौर पर 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। अब छह महीने बाद 28 अप्रैल को एजाज खान पत्नी के रिहा होने पर उन्हें घर लाने के बेटे और परिवार समेत भायखला जेल पहुंचे, जहां का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। 

    यह भी पढ़ें: 'सब EVM का खेल है', चुनाव हारने के बाद बिग बॉस फेम Ajaz Khan का फूटा गुस्सा; VIDEO

    इस वीडियो में एजाज खान पत्नी के बाहर निकलते ही उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद ही फॉलन अपने पिता-माता और बेटे से मिलकर खुश नजर आती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एजाज खान ने कैप्शन में लिखा, "एक भारी तूफान के बाद, आज हम जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं। तुम्हारा स्वागत है माय लव, हम हमेशा एक साथ मजबूत हैं"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

    ये जिंदगी की सबसे खराब चीज है जिससे एक मां गुजरती है

    जेल से बाहर आने के बाद एजाज की पत्नी ने टेली मसाला से बातचीत के दौरान उन भयानक रातों के बारे में बताया, जो उन्होंने जेल में बिताई। फॉलन ने कहा, "बहुत बुरा लग रहा है। मुझे बहुत सपोर्टिव पति मिले हैं, जो मेरे साथ दिन रात खड़े रहे हैं। बहुत तकलीफ हो गया है"। 

    ajaz khan

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा उन्होंने बेटे से छह महीने दूर होने का दर्द बयां करते हुए बताया, "ये किसी भी मां के लिए जिंदगी की सबसे खराब चीज है, जहां उसे अपने बच्चों से दूर रहना पड़ता है"। फॉलन से पहले एजाज खान ने भी ड्रग्स केस में घर पर पड़ी रेड को 'फेक' बताया था। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Ajaz Khan के ऑफिस से 30 लाख का ड्रग्स बरामद, स्टाफ मेंबर की गिरफ्तार के बाद मुश्किल में एक्टर