'सब EVM का खेल है', चुनाव हारने के बाद बिग बॉस फेम Ajaz Khan का फूटा गुस्सा; VIDEO
Maharashtra Assembly Election Result सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी की ओर से वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ने वाले एजाज खान ने हार की ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन (56 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स वाले एजाज खान को महज 142 वोट ही मिले। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी हार पर रिएक्शन दे रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस बार उन्होंने सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 'आजाद समाज पार्टी' की ओर से वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था। इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन (56 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स वाले एजाज खान को महज 142 वोट ही मिले।
एजाज खान ने EVM फोड़ा हार का ठीकरा
इस परिणाम के बाद एजाज खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी हार पर रिएक्शन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'EVM का खेल है सब कुछ। जो लोग सालों से चुनाव लड़ रहे हैं और राजनीति में हैं। बड़ी पार्टी के बड़े नाम वाले उम्मीदवार हार रहे हैं और बहुत कम वोट पा रहे हैं। मैं तो एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं, जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता हूं और करता रहूंगा'।
यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स
उनकी इस वीडियो पर काफी सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, जितने आपको वोट मिले हैं उससे ज्यादा मेरे कमेंट में लाइक आएंगे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, कोई नहीं आपने दिल जीता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।