Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 मिलियन फॉलोअर्स वाले Ajaz khan का निकल गया दम, Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट को मिले महज इतने वोट्स

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 23 Nov 2024 04:48 PM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सुबह से सामने आ रहे हैं। टीवी के कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुके एक्टर एजाज खान भी इस बार चुनावी मैदान पर उतरे थे। लेकिन एजाज को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ रहे एक्टर को महज 131 वोट्स मिले हैं।

    Hero Image
    इतने वोट्स के साथ टीवी एक्टर एजाज खानका हुआ बुरा हाल (Photo credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Versova Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों के वोटों की गिनती जारी है। चुनाव में बीजेपी ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। कई सितारों के बाद Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान ने भी राजनीति में अपने कदम जमाने की कोशिश की। एक्टर को वर्सोवा सीट से टिकट मिली थी। विवादों से घिरे रहने वाले एजाज खान सोशल मीडिया पर भले ही पॉपुलर हो लेकिन राजनीति के मैदान में उन्हें मुंह की खानी पड़ी। वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ने वाले एजाज खान को टोटल कितने वोट्स मिले हैं आइए जानते हैं डिटेल में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से कर रहे थे कॉन्टेस्ट

    एजाज नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 'आजाद समाज पार्टी' की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन राजनीति में उनके पॉपुलैरिटी खास रंग नहीं दिखा पाई। बड़ी मशक्कत के बाद एक्टर वोट शेयर में 100 का आंकड़ा पार कर पाए। वोटों के मामले में 100 पार कर पाए हैं। इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन (56 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स वाले एजाज खान काउंटिंग के बाद केवल 146 ही मिले। ये आंकड़ा नोटा से भी काफी ज्यादा पीछे है। बता दें कि इस सीट पर 20 नवंबर को  51.2% मतदान हुए थे।

    ये भी पढ़ें- AR Rahman के बाद साथ काम कर चुकीं Mohini Dey भी ले रहीं डिवोर्स, बोलीं- 'हम दोनों को अलग...'

    इंस्टाग्राम पर एक्टर की फैन फॉलोइंग

    गौरतलब है कि एजाज खान को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर इतने फॉलोअर्स के बाद करारी हार मिलने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। ‘वर्सोवा’ सीट से एजाज की हार पर अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं और गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। हालांकि ट्रोलिंग पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्शन भी दिया है।

    चुनाव में हार पर क्या बोले एक्टर?

    एजाज खान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अपनी हार की वजह EVM बताई है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, जो सालों से कॉन्टेस्ट कर रहे हैं और पॉलिटिक्स में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम हैं, वो कैंडीडेट्स भी हार रहे हैं, या फिर काफी कम वोट्स लाए हैं।

    मैं तो सोशल वर्कर हूं जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता है। पर मुझे अफसोस उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था, खुद का ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने करोड़ों खर्च कर दिए 15 दिन में। वे बहुत बुरा हार गए। सब ईवीएम का खेल है भैया। 

    ये भी पढ़ें- 'शराब पर गाना या फिर सीन नहीं...', कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh ने बिना नाम लिए एंकर पर कस दिया तंज